Share this news :

Ramdev Viral Video: बाबा रामदेव भ्रामक विज्ञापन मामले में आज सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और पतंजली के एमडी बालकृष्ण को व्यक्तिगत तौर पर पेश का आदेश दिया था. कोर्ट के तहत मंगलवार को योगगुरु रामदेव और बालकृष्ण कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट ने दोनों को फटकार लगाई और एक हफ्ते में हलफनामा दायर करने के आदेश दिए.

वीडियो हुई वायरल

वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर रामदेव का एक वीडियो (Ramdev Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, ये वीडियो तब का है जब कोर्ट में सुनवाई खत्म होने के बाद रामदेव वापस लौट रहे थे. कोर्ट परिसर के बाहर जब पत्रकार ने रामदेव से सवाल किया कि कोर्ट में उन्होंने झूठ क्यों बोला, तो रामदेव ने इसपर कोई जवाब नहीं दिया.

लेकिन इस दौरान बाबा रामदेव के बॉडीगार्ड्स ने पत्रकार के फोन पर झपट्टा मारा और उसे टांगकर दूसरी तरफ ले गए. वहीं पत्रकार ने इसके बाद भी हार नहीं मानी और वह दोबारा रामदेव से सवाल पूछने पहुंच गया. इस पूरी वीडियो में रामदेव पत्रकार से सवाल से भागते हुए नजर आए.

वीडियो वायरल होने पर जनता के बीच बाबा रामदेव की काफी किरकिरी हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स यह वीडियो शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि रामदेव ने कोरोनिल के नाम पर झूठ बोलकर उन्हे धोखा दे दिया.


Also Read-

Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल में रात भर बैचैन रहे केजरीवाल, नहीं आई नींद, बिगड़ी तबीयत

भ्रामक विज्ञापन मामले में SC ने लगाई रामदेव-बालकृष्ण को फटकार, एक हफ्ते में मांगा हलफनामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *