Viral Video: रील बना सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में आज का युवा किस हद तक पागल है, इस खबर को पढ़ आपको अंदाजा हो जाएगा. गुजरात के कच्छ में कॉलेज के दो छात्रों ने रील बनाने के चक्कर में कुछ ऐसा कर दिया, जिसे सुन हर कोई हैरान है. दरअसल, दोनों छात्र रील बनाने कच्छ के मुंद्रा में समुद्र तट के पास पहुंचे थे. दोनों के पास थार गाड़ियां थीं, जिसे इन्होंने समुद्र के लहरों में उतार दिया.
इसके बाद जो हुआ, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, गाड़ियां समुद्र की लहरों के बीचे बुरी तरह फंस गई. दोनों छात्रों की जान पर आफत बन आई. ऐसे में आनन-फानन में स्थानीय लोगों मदद के लिए आए. कड़ी मश्कत के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों गाड़ियों को बाहर निकाला. कच्छ पुलिस ने भी वीडियो वायरल होने के बाद इसपर संज्ञान लिया है. पुलिस ने समुद्र की लहरों में गाड़ियां ले जाने वाले छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इसलिए फंसी गाड़ियां
मुंद्रा मरीन पुलिस ने करण सोरठिया (23) और परेश सोरठिया (23) पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और इंसानी जीवन को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है. सब-इंस्पेक्टर जडेजा ने कहा कि चूंकि उच्च ज्वार का समय था. इसलिए एसयूवी फंस गई और पानी में डूब गई. युवकों को मदद के लिए ग्रामीणों को बुलाना पड़ा.
वायरल वीडियो में क्या
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो थार एसयूवी समुद्र की लहरों में फंसी हुई हैं. दोनों युवक अपनी-अपनी गाड़ियों को निकालने की कोशिशें कर रहे हैं. इसके साथ समुद्र की लहरें अपने उफान के साथ आ रहीं हैं.
Also Read: तो इसलिए संसद में संविधान की कॉपी लेकर पहुंचे ‘INDIA’ गठबंधन के सांसद ?