PM के रूस दौरे पर भड़के जेलेंस्की
Zelenskyy on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रूस दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. इस मुलाकात की चर्ची दुनिया भर में हो रही है. पहले ही पश्चिमी देश पीएम मोदी के रूस दौरे पर आपत्ति जता चुके हैं और अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने भी मोदी-पुतिन की मुलाकात की जमकर आलोचना की है.
गौरतलब है कि बीते 2 साल से रूस और युक्रेन से जंग जारी है. रूस लगातार यूक्रेन पर आत्मघाती हमले कर रहा है. जिसका खुलकर विरोध अमेरिका समेत पश्चिमी देश कर रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी का रूस जाना कई देशों को रास नहीं आ रहा है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने इस को लेकर लिखा है कि अमेरिका और पश्चिमी देश भारत और रूस के बीच बढ़ते संबंधों से चिंतित हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पुतिन को बताया खूनी
अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने पीएम मोदी के रूस दौरे पर प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने कहा, “मोदी ने पुतिन से उसी दिन मुलाकात की, जिस दिन कीव में बच्चों के एक अस्पताल पर रूसी मिसाइल ने हमला किया. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता को ऐसे दिन मास्को में विश्व के सबसे खूनी अपराधी को गले लगाते देखना बहुत बड़ी निराशा है तथा शांति प्रयासों के लिए एक विनाशकारी झटका है.” पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से नोवो-ओगारियोवो में उनके आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति पुतिन को गर्मजोशी के साथ गले लगाते हुए दिखे. जिसका वीडियो सोशम मीडिया पर वायरल है.
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब कुछ ही दिन पहले सोमवार को रूसी मिसाइलों ने यूक्रेनी शहरों पर हमला किया. जिसमें कम से कम 37 लोग मारे गए थे और 170 अन्य घायल हो गए. इसके अलावा, अमेरिका भी पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात पर चिंता जताई है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, “हम आशा करते हैं कि भारत और कोई भी अन्य देश, रूस के साथ बातचीत करते समय यह स्पष्ट कर देगा कि रूस को संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सम्मान करना चाहिए तथा यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करे.”
Also Read-
Hathras Stampede: हाथरस हादसे में SIT रिपोर्ट के बाद बड़ा एक्शन, SDM-CO समेत 6 अधिकारी निलंबित