भाजपा और रालोद गठबंधन की सोमवार (12 मार्च) को पहली समन्वय बैठकर हुई. बैठक में तब हंगामा हो गया जब RLD की महिला प्रकोष्ठ की पूर्व जिलाध्यक्ष रेनू तोमर ने अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी की जय बोलने से मना कर दिया. इसके बाद उन्हें रालोद से बर्खास्त कर दिया गया.
बड़ौत में हुई भाजपा और रालोद की बैठक
सोमवार को बड़ौत के शुभांगी फार्म हाउस में भाजपा और रालोद कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी डा. राजकुमार सांगवान, रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, राज्यमंत्री केपी मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा समेत दोनों पार्टियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए थे.
रालोद नेता ने नहीं लगाए जय मोदी-योगी के नारे
बैठक का संचालन कर रहे भाजपा नेता बिजेन्द्र शर्मा ने RLD की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रेनू तोमर को बोलने के लिए मंच पर बुलाया. रेनू तोमर ने बैठक में मंच पर आते ही चौधरी अजित सिंह और जयंत चौधरी के नारे लगाए. इसके बाद उन्होंने कहा कि अभी रालोद का बीजेपी से गठबंधन हुआ है इसलिए पीएम मोदी और सीएम योगी के जयकारे लगाने में उन्हें अभी समय लगेगा.
महिला जिलाध्यक्ष के इस बयान को लेकर बीजेपी के नेता हंगामा करने लगे, जिसके बाद बैठक में मौजूद रालोक के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने रेनू तोमर को पार्टी से बर्खास्त करने की घोषणा कर दी. इसके बाद रेनू तोमर ने भी इस्तीफा दे दिया.
Also Read-
भारत में 67 लाख बच्चों को नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
UP: ओपी राजभर के कहने पर पीला गमछा डालकर पार्टी का कार्यकर्ता पहुंचा थाने, पुलिस ने निकाली हेकड़ी