Lok Sabha Election News: चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान कर दिया. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, 2024 लोकसभा चुनाव इस बार भी सात चरणों में होगा. 19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव 2024, वोटों की गिनती 4 जून को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इलेक्शन की डेट्स की घोषणा की. इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गया.
लोकसभा चुनाव में वोटिंग की तारीख
- पहला चरण: 19 अप्रैल
- दूसरा चरण: 26 अप्रैल
- तीसरा चरण: 7 मई
- चौथा चरण: 13 मई
- पांचवां चरण: 20 मई
- छठा चरण: 25 मई
- सातवां चरण: 1 जून
4 जून को रिजल्ट
10.5 लाख पोलिंग स्टेशन
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बोले कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म हो रहा है. 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन हैं. उन्होने कहा कि 2 साल तक चुनावों की तैयारी की है. उन्होंने आगे कहा, “हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है. जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं.”
55 लाख ईवीएम
राजीव कुमार ने आगे कहा कि हमारे पास 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन हैं. इस देश में कुल मतदाता 96.8 करोड़ हैं. जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं. इसके साथ ही, 1.82 करोड़ पहली बार मतदाता इन चुनावों में भाग लेंगे.
राजनीतिक दलों पर रखी जाएगी कड़ी नजर
राजनीतिक दलों पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है. 537 रजिस्टर्ड पॉलिटिकल पार्टी पर हमने काम किया है. इनमें से 284 को लिस्ट से बाहर निकाला है और 253 को इनएक्टिव किया है. ये अलग-अलग तरह की सुविधाएं लेते हुए पॉलिटिकल पार्टी के माहौल को खराब कर रहे थे.
पिछली बार 7 चरणों में हुआ था मतदान
इलेक्शन कमीशन के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस का चुनाव के तारीखों की जानकारी दी. बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुए थे. जबकि 23 मई को रिजल्ट आया था. जबकि 2014 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 5 मार्च को हुई थी. चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरणों में हुए थे.
Also Read: भारत में 67 लाख बच्चों को नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा