Election Commission On X: चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) को चार पोस्ट हटाने का आदेश दिया है. चुनाव आयोग ने एक्स से जिन पोस्ट को हटाने के लिए कहा है, उनमें YSR कांग्रेस, AAP, एन चंद्रबाबू नायडू और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पोस्ट शामिल हैं.
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) का कहना है कि इन चार पोस्ट ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. हालांकि आप इन सभी पोस्ट पर नजर डालेंगे तो इनसे बीजेपी की सोशल मीडिया पर किरकरी हो रही थी. ऐसे में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं.
एक्स ने कहा- इन कदमों से हम असहमत हैं
चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए एक्स ने कहा, “भारत के चुनाव आयोग ने X को निर्वाचित राजनेताओं, राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा शेयर किए गए राजनीतिक भाषण वाले पोस्ट पर कार्रवाई करने के लिए आवश्यक आदेश जारी किए हैं. आदेशों का पालन करते हुए हमने इन चुनावी पोस्ट को हटा तो दिया है. लेकिन हम इन कदमों से असहमत हैं और मानते हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत इन पोस्ट और सामान्य रूप से राजनीतिक भाषण की अनुमति होनी चाहिए.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग शुरू होगी. 7 चरणों में होने वाला यह चुनाव 1 जून को संपन्न होगा और इसके बाद 4 जून को वोटों की गिनती के साथ नतीजे साफ हो जाएंगे.
Also Read: Electoral Bond: ‘ED,IT और CBI को आगे कर BJP ने चंदे वसूले’, इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोले अखिलेश यादव
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट