Journalist Assaulted in Amit Shah Rally: यूपी के रायबरेली में गृहमंत्री अमित शाह की रैली में पत्रकार के साथ मारपीट की खबर आयी है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के ही कुछ कार्यकर्ताओं ने पत्रकार के साथ बुरी तरह से मारपीट की है. घायल पत्रकार का अब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल में वह दर्द से रोता हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार, 12 मई को यूपी के रायबरेली में आयोजित चुनावी जनसभा में पहुंचे. यहीं पर पत्रकार के साथ मारपीट की गई.
मारपीट के बाद पैसे छीने
जानकारी के मुताबिक, अमित शाह की रैली में शामिल महिलाओं ने पत्रकार को बताया कि उन्हें पैसे देकर रैली में लाया गया है. पत्रकार ने यह बात रिकॉर्ड कर ली. यह जानकारी जब बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगी, तो उन्होंने पत्रकार से वीडियो डिलीट करने को कहा. पत्रकार ने जब वीडियो डिलीट करने से इंकार कर दिया तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पत्रकार को मंच के पीछे एक कमरे में ले जाकर उसके साथ मारपीट की. इसके साथ ही उन्होंने पत्रकार के पैसे भी छीन लिए.
कांग्रेस ने उठायी आवाज
विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस मामले में आवाज उठाई है. पत्रकार की वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट कर कांग्रेस ने कहा है कि ये घटनाएं बता रही हैं कि BJP के लोग सामने दिख रही हार से बौखला चुके हैं. अब अन्याय का अंत होने को है. कांग्रेस ने इस दौरान अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में हुई तोड़फोड़ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले का भी जिक्र किया.
Also Read-
ये बता दें कि उनका उत्तराधिकारी कौन हैं, PM मोदी की उम्र को लेकर अरविंद केजरीवाल का निशाना
‘खुद के बारे में इतना बोलती हैं कि…’, बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह ने बोला हमला