Kamla Beniwal Passes Away: राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस की दिग्गज नेताओं में से एक कमला बेनीवाल का आज 97 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने राजधानी जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली. कमला राजस्थान की पहली महिला मंत्री बनी थीं. उनके निधन पर कांग्रेस पार्टी के साथ साथ देश के दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “महान स्वतंत्रता सेनानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व राज्यपाल और राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ कमला बेनीवाल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.” वहीं कांग्रेस पार्टी ने लिखा है, गुजरात की पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कमला बेनीवाल जी का निधन भारतीय राजनीति में एक युग का अंत है. ईश्वर पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
बता दें कि कमला बेनीवाल कांग्रेस की जाट राजनीति के प्रमुख चेहरों में से एक रही है. उन्होंने 1954 में आमेर विधानसभा सीट से उपचुनाव जीता. इसके बाद वे राजस्थान की उपमुख्यमंत्री से लेकर गुजरात और मिजोरम की राज्यपाल तक बनीं.
कमला बेनीवाल सात बार विधायक के साथ-साथ गुजरात की राज्यपाल भी रह चुकी हैं. कमला बेनीवाल का शुमार कांग्रेस के बड़े नेताओं में होता था. कमला गुजरात के अलावा, त्रिपुरा और मिजोरम के राज्यपाल की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं.
Also Read: ‘योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटाने वाली है BJP’, लखनऊ पहुंच अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा