RaeBareli

RaeBareli

Share this news :

Raebareli: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज (सोमवार, 20 मई) को पांचवें चरण का मतदान जारी है. इसके तहत उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसमें अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट चर्चा का विषय बने हुए हैं. रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है.

सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होने के बाद कांग्रेस और यूपी में उसकी सहयोगी समाजवादी पार्टी ने कई शिकायतें की हैं. सोशल मीडिया पर भी कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख लोग धांधली का आरोप लगा रहे हैं. यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने सवाल उठाते हुए यहां तक कह दिया कि ऐसा लग रहा जैसे सारे खराब ईवीएम रायबरेली भेजे गए हैं. इन सब शिकायतों केबीच राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे और बूथ दर बूथ निरीक्षण किया.

गुंडई के वीडियो हो रहे वायरल

उधर यूपी कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से दावा किया गया कि रायबरेली विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 312 पर BJP प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह का गुंडा भाई अवधेश सिंह अपने गुर्गों के साथ दबंगई कर रहा है.कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकाकर बस्ता उठा ले गया! भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के गुर्गों ने पूरी रायबरेली में आतंक मचा रखा है, लेकिन सत्ता की कठपुतली बना प्रशासन आंखों में पट्टी बांधे बैठा हुआ है.

इसके साथ ही यूपी कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर एक और वीडियो साझा करते हुए लिखा, रायबरेली में गुरुबख्शगंज के हजीरपुर में बीजेपी के कार्यकर्ता खुलेआम गुंडई कर रहे हैं.वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भाजपाई कांग्रेस के एजेंट के साथ मारपीट कर रहे हैं. बीजेपी हार को सामने देखकर अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है. लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था पर उसका विश्वास खत्म हो चुका है.इस तरह की शिकायतों के बीच कांग्रेस ने एक्स पर राहुल गांधी की वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि रायबरेली के बछरावां में मतदान केंद्र के निरीक्षण के लिए राहुल गांधी पहुंचे, जहां उन्होंने जायजा लिया.

Also Read: अपने ही वादों पर क्यों नहीं बोलते, बिहार दौरे से पहले तेजस्वी ने PM मोदी से पूछे 7 सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *