Tamil Nadu News

Tamil Nadu: चौथे फ्लोर से गिरि बच्ची, तो पड़ोसियों ने बचाई जान, अब घर में मृत पाई गई मां

Share this news :

Tamil Nadu: तमिलनाडु के कोयंबटूर में अपने ही अपार्टमेंट में महिला बेहोश पाई गयी. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. ये महिला और कोई नहीं, उसी बच्ची की मां है, जो बीते महीने 29 अप्रैल को चैथी मंजिल की बालकनी से फिसल गई थी. हालांकि उस समय बच्ची को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसके बाद इंटरनेट पर लोग बच्ची की मां को ट्रोल करने लगे. इतना बुरा-भला सुनाया गया कि महिला परेशान रहने लगी.

वायरल हुआ था वीडियो

दरअसल, 29 अप्रैल को मां राम्य की बच्ची चौथी मंजिल की बालकनी से फिसल गई थी. जिसके बाद पड़ोसियों ने उसे बचाने की खूब जद्दोजहत की. बच्ची अगर जमीन पर गिरती है तो ऐसी स्थित के लिए कई पड़ोसी बेडशीट पकड़कर बच्ची को कैच करने के लिए खड़े दिखे. इस बीच किसी ने खिड़की से चढ़कर उसे बचाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से थी परेशान

इंटरनेट पर लोग बच्ची की मां राम्या को लापरवाह बताकर ट्रोल करने लगे. हालांकि पड़ोसियों का कहना है कि राम्या अपनी बच्ची की अच्छी देखभाल करती थी. लेकिन इंटरनेट ट्रोल्स के लगातार कोसने की वजह से राम्य परेशान रहने लगी थी. घटना के बाद वह अपनी बच्ची को लेकर करमादाई में अपने माता-पिता के घर चली गई. लेकिन रविवार को राम्य अपने घर में बेहोश हालत में पाई गई और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त राम्या बच्ची के साथ अकेली थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


Also Read-

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि, राहुल गांधी, पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

अमेठी और रायबरेली में प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार का जबरदस्त असर, दोनों सीटों पर पिछड़ गई बीजेपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *