UP Power Cut Crisis: राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली संकट गहराता जा रहा है. गहराते बिजली संकट के बीच कई जगहों से बवाल की भी खबरें आ रही है. भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से आक्रोशित लोग अब सडकों पर उतर प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार की रात कई जगहों पर प्रदर्शनकारी कुछ ज्यादा ही उग्र दिखे. एक तरफ जहां लखनऊ में लोगों ने सडकों पर उतर हंगामा काटा तो बरेली में लोग पावर हाउस पहुंच तोड़फोड़ करने लगे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या राजधानी लखनऊ से लेकर बरेली, मेरठ, प्रयागराज, सीतापुर समेत कई जिलों में बनी हुई है. लखनऊ में बुधवार रात को अलग अलग इलाकों में लोगों ने सड़कों पर उतरकर जमकर बिजली विभाग और ऊर्जा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. उधर, योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा है कि प्रचंड गर्मी के कारण इस समय उत्तर प्रदेश में बिजली की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है. साथ ही इतनी आपूर्ति भी कभी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कल रात हमने 29, 282 MW की ऐतिहासिक आपूर्ति की है. यह एक चुनौतीपूर्ण समय है.
ऊर्जा मंत्री को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा
हालांकि सोशल मीडिया पर ऊर्जा मंत्री को लेकर गुस्सा जाहिर करने वाले लोगों का कहना है कि अगर समय पर योगी सरकार और ऊर्जा मंत्री ने बिजली संबंधी व्यवस्था की होती तो यह नौबत नहीं आई. लोगों को इस कदर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता . ये सरासर प्रदेश सरकार की लापरवाही है.
बिजली कटौती के मुद्दे को विपक्ष ने भी जमकर उठाया है और इसे योगी सरकार की नाकामी करार दिया है. सपा ने कहा है कि जहां जहां चुनाव खत्म, कटौती चालू, ये है भाजपा की गारंटी. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बिजली नहीं बना रही है. बिजली का बिल महंगा कर रही है. इनकी सरकार में लीकेज के साथ साथ मीटर की रफ्तार भी बढ़ गई है.
Also Read: ओडिशा में सरकार दूसरा ‘P’ चलाता है, आखिर क्यों बोला राहुल गांधी ने ऐसा, जानें..