Wholesale Inflation: महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और बड़ा झटका लगा है. जहां एक तरफ इस समय सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं अब जून माह में खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण थोक महंगाई दर 16 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस का कहना है कि जनता पर ‘महंगाई मैन’ मोदी का चाबुक फिर चला. मोदी को गरीबों की तकलीफ से कोई फर्क नहीं पड़ता.
कांग्रेस पार्टी पार्टी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “जनता पर ‘महंगाई मैन’ मोदी का चाबुक फिर चला. थोक महंगाई दर ने 1 साल 4 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सब्जियों से लेकर खाने के सामान में बेतहाशा महंगाई दर्ज हुई है. नरेंद्र मोदी को गरीबों की तकलीफ से कोई फर्क नहीं पड़ता. वे गरीबों के मुंह से निवाला छीनकर अपने अमीर दोस्तों को मौज करवा रहे हैं.”
कांग्रेस ने बताया कितनी बढ़ी महंगाई दर
- फूड आर्टिकल्स की महंगाई: 8.68%
- दालों की महंगाई: 21.64%
- सब्जियों की महंगाई: 38.76%
- प्याज की महंगाई: 93.35%
- आलू की महंगाई: 66.37%
- फलों की महंगाई: 10.14%
दरअसल, सांख्यिकी मंत्रालय ने जून माह के लिए थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी किए. जिसके डेटा के मुताबिक, खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण जून में थोक महंगाई दर 16 महीने के उच्चतम स्तर 3.36% पर पहुंच गई है. इससे पहले मई महीने में यह 2.61 प्रतिशत पर थी. वहीं, प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर पिछले (मई) महीने ये 7.20 फीसदी से बढ़कर जून में 8.80 फीसदी हो गई है. वहीं, मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर में भी इजाफा हुआ है. यह मई 1.03 फीसदी से बढ़कर जून में 1.43 फीसदी हो गई है.
Also Read-
घटिया राजनीति नहीं करनी चाहिए, भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार