Bihar Special Status

बिहार को नहीं मिला विशेष राज्य का दर्जा, NDA का साथ छोड़ेंगे नीतीश कुमार!

Share this news :

Bihar Special Status: लोकसभा में बजट सत्र के दौरान केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से वित्त राज्य मंत्री पकंज चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को सिरे से नकार दिया है. पंकज चौधरी ने  केंद्र सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है. ऐसे में नीतीश कुमार के एक बार फिर पलटने की संभावना बढ़ रही है.

पंकज चौधरी ने लोकसभा में केंद्र सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है. विशेष राज्य के दर्जे के लिए जिन प्रावधानों को पूरा करना होता है वह बिहार में नहीं है.बता दें कि जेडीयू के नेता लगातार मांग कर रहे थे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को केंद्र से अंतिम जवाब मिला है कि यह दर्जा नहीं दिया जा सकता.

लंबे समय से विशेष राज्य के लिए उठ रही है मांग

गौरतलब है कि पिछले कई सालों से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठ रही है. हाल ही में रविवार को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक के दौरान जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज देने की मांग उठाई। वहीं, सीएम नीतीश कुमार भी कई बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं.


नीतीश कुमार इस्तीफा दें: लालू यादव

बता दें कि रविवार (21 जुलाई) को राजधानी दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई थी. इसमें भी जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने बिहार को विशेष राज्य (Bihar Special Status) का दर्ज और विशेष पैकेज देने की मांग की थी. उधर, मोदी सरकार के इनकार के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

लालू यादव ने दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य (Bihar Special Status) का दर्जा दिलवाएंगे. अब जब केंद्र सरकार ने विशेष राज्य का दर्जा देने से इनकार कर दिया है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दें.”

बिहार (Bihar Special Status) BJP ने दी प्रतिक्रिया

उधर विशेष दर्जा की मांग ठुकराए जाने के बाद बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार को आर्थिक सहयोग की जरूरत है. हम लोगों ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री से आग्रह किया है कि बिहार को विशेष आर्थिक मदद की जरूरत है. प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री इस पर निर्णय लेंगे.

बिहार (Bihar Special Status) विशेष राज्य पर बोले सम्राट चौधरी

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री का भी लगातार आग्रह रहा है कि हमको बिहार में अतिरिक्त मदद की जरूरत है. हालांकि विशेष राज्य की मांग पर सम्राट चौधरी ने कुछ नहीं बोला. उन्होंने कहा, “एनडीए के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार ने बिहार को लगातार विशेष मदद देने का काम किया है, चाहे वो अटल जी की सरकार रही हो या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार रही हो.”

पांच राज्य कर रहे हैं विशेष राज्य (Bihar Special Status) के दर्जे की मांग

बिहार, आंध्रप्रदेश, ओडिशा समेत पांच राज्य ऐसे हैं जो स्पेशल स्टेट (Bihar Special Status) का दर्जा दिए जाने की मांग लगातार कर रहे हैं. विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए पांच पैमाने तय किए गए हैं. इनमें राज्य में पहाड़ी इलाके और दुर्गम क्षेत्र ज्यादा हों. कम आबादी वाले राज्य या जनजातीय समुदाय का ज्यादा होना. इंटरनेशनल बार्डर वाले राज्य, इसकी सरहदें पड़ोसी देशों से लगती हों. आर्थिक और आधारभूत संरचना में पिछड़े राज्य. राज्य के पास इनकम का बड़ा स्रोत ना होना.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई कांवड़ यात्रा ‘नेमप्लेट’ पर रोक, कहा- सरकार दुकानदारों को नहीं कर सकती मजबूर

Also Read: CM केजरीवाल में दिख रहे कैंसर के लक्षण, AAP ने की अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *