Table of Contents
Agniveer Lootera: पंजाब के मोहाली में अग्निवीर जवान से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला आया है. यहां इश्मीत सिंह नाम का युवक भारतीय सेना में बतौर अग्निवीर सैनिक भर्ती हुआ था. जो हाल ही में छुट्टी पर लौटा था और लूटपाट करने वाले एक गिरोह के लिए काम करने लगा था. पुलिस ने इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
अग्निवीर (Agniveer Lootera) ही चला रहा गैंग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने इश्मीत सिंह समेत इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लूटेरों (Agniveer Lootera) में गिरोह का सरगना भी शामिल है. खास बात यह है कि इस गिरोह को चलाने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि इश्मीत सिंह ही है. इश्मीत सिंह दो महीने पहले बंगाल में अपनी तैनाती से पंजाब स्थित अपने घर लौटा था. इसके बाद उसने अपराध का रास्ता अपना लिया.
अग्निवीर (Agniveer Lootera ) ने सेना में ली हथियार चलाने की ट्रैनिंग
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भर्ती होने के बाद इश्मीत सिंह ने हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली और कुछ वक्त सेना में काम किया. इसके बाद लड़का छुट्टी लेकर घर लौटा और अपना गैंग बना लिया. ये गैंग हथियारों के दम पर गाड़ियां लूटने लगा. खबरों के मुताबिक, इश्मीत (अग्निवीर) अपने भविष्य को लेकर चिंतित था. पुलिस ने इनके पास से चोरी के वाहन और हथियार बरामद किए हैं.
इश्मीत 2022 में बना था अग्निवीर (Agniveer Lootera )
रिपोर्ट के अनुसार, इश्मीत नवंबर 2022 में भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती हुआ था. छुट्टी के दौरान, इश्मीत ने अपने भाई प्रभदीप सिंह और दोस्त बलकरण सिंह के साथ मिलकर हथियार जुटाए और लूटपाट शुरू कर दी. मोहाली पुलिस ने इस गैंग को पकड़ा. उनके पास से चोरी की टैक्सी, बुलेट मोटरसाइकिल, स्कूटर और देसी पिस्तौल बरामद हुई.
हवाई फायर कर टैक्सी लूटी (Agniveer Lootera )
पुलिस ने बताया कि यह गैंग हथियारों के दम पर गाड़ियां लूटता था. एक घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि 20-21 जुलाई की आधी रात आरोपियों ने एप के जरिए टैक्सी बुक की. आरोपी कैब में सवार होकर चप्पड़चिड़ी पहुंचे तो यहां उन्होंने गन प्वाइंट पर टैक्सी को रोक लिया. टैक्सी चालक की आंखों में पेपर स्प्रे कर उसकी टैक्सी लूटने लगे. जब टैक्सी चालक ने आरोपियों का विरोध किया तो हवाई फायर कर टैक्सी लूट की ली और आरोपी मौके से फरार हो गए.
Also Read: ‘औरतों को इतना कमतर क्यों आंकते हो….,’लल्लन सिंह के बयान पर भड़की सुप्रिया श्रीनेत
Also Read: कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी किया ‘Black Paper’, उठाए कई गंभीर मुद्दे