Table of Contents
Congress Vs BJP on Social Media: कांग्रेस ने बीजेपी को सोशल मीडिया पर लाइक्स और शेयर के मामले में बहुत पीछे छोड़ दिया है. जनता के बीच भी विपक्षी पार्टी ने अपनी पहुंच बढ़ा ली है. कांग्रेस की ऑडियंस में ज्यादातर युवा हैं. बीजेपी बहुत पहले से सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर फायदा ले रही थी. कांग्रेस ने बीजेपी से बहुत बाद में सोशल मीडिया पर काम शुरु किया, लेकिन कुछ ही समय में कांग्रेस ने बीजेपी को पछाड़ दिया.
बात करें राहुल गांधी की तो उन्होंने साल 2015 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ज्वाइन किया था, जबकि पीएम मोदी ने साल 2009 में ही एक्स ज्वाइन कर लिया था. लेकिन आज राहुल गांधी की पोस्ट पर जितनी इंगेजमेंट आती है, उसके आस पास भी पीएम मोदी को इंगेजमेंट नहीं मिलती है. चाहे वो लाइक्स हो, शेयर हो या कमेंट, हर चीज में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पछाड़ दिया है.
क्या है सफलता का कारण? (Congress Vs BJP)
कांग्रेस की इस सफलता का एक कारण यह भी है कि कांग्रेस (Congress Vs BJP) हमेशा जरूरी मुद्दों पर बात करती है और एक अलग अंदाज में करती है. जबकि बीजेपी आज भी वहीं घिसे पिटे तरीके से पोस्ट कर रही है. कांग्रेस का नया अंदाज ही जनता का ध्यान आकर्षित करता है. पहले होता था कि बीजेपी ने कोई बात कही तो कांग्रेस उसका पलटवार करती थी.
लेकिन अब कांग्रेस हमेशा नई बात करती है और बीजेपी उसका पलटवार करने में लगी रहती है. कांग्रेस अब मुद्दों पर तुरंत बात करती है. चाहे वो देश में हो रहे पेपर लीक हो, रेल दुर्घटनाएं हो या फिर आतंकी घटनाएं, ऐसी घटनाओं पर कुछ ही मिनट में कांग्रेस की प्रतिक्रिया आ जाती है.
जब से सुप्रिया श्रीनेत ने कांग्रेस के सोशल मीडिया की कमान संभाली है, तब से कांग्रेस और आक्रामक हो गई है. सुप्रिया श्रीनेत के नेतृत्व में कांग्रेस की पहुंच आम जनता के बीच बढ़ी है. कांग्रेस की इस ग्रोथ पर सुप्रिया श्रीनेत कहती हैं, “सोशल मीडिया की सफलता को मापने के लिए फॉलोअर्स की संख्या एक गलत आधार है. वास्तव में जो मायने रखता है वह शेयर, लाइक, व्यूज और समग्र जुड़ाव है. इन सभी में हम भाजपा से बिल्कुल ऊपर हैं, हमारे पोस्ट को दो से तीन गुना अधिक रीच मिलती है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
कांग्रेस द्वारा दिए गए 16 मार्च से 30 मई तक के आंकड़े देखें तो यूट्यूब पर कांग्रेस (Congress Vs BJP) को 613 मिलियन व्यूज मिले हैं, जबकि बीजेपी को सिर्फ 150 मिलियन. वहीं एक्स पर कांग्रेस की औसत लाइक्स 2500-3000 है. वहीं बीजेपी की सिर्फ 260-300 है. बात करें फेसबुक की तो यहां भी कांग्रेस बीजेपी से कई गुना आगे है. इंस्टाग्राम पर भी कुछ ऐसा ही हाल है. इंस्टाग्राम पर कांग्रेस को पिछले 45 दिन में 1.22 लाख लाइक्स मिले हैं, जबकि बीजेपी को सिर्फ 26,945 लाइक्स मिले हैं.
‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने निभाई अहम भूमिका
भारत जोड़ो यात्रा ने जनता के बीच जाने में कांग्रेस (Congress Vs BJP) की बहुत मदद की. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस की रीच कई गुना बढ़ गई. इस यात्रा के ही दौरान कांग्रेस से कई संगठन जुड़े. राहुल गांधी ने करीब से जनता की परेशानियों को सुना और समझा. जिसके बाद कांग्रेस ने उस हिसाब से काम करना शुरु किया, जिससे आम जनता कांग्रेस के साथ जुड़ सके. श्रीनेत इसपर कहती हैं, “भारत जोड़ो यात्रा ने हमारे संदेश और सोशल मीडिया की सफलता में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस कार्यक्रम ने हमें सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संदेश को बढ़ाकर लोगों से सीधे जुड़ने में मदद की.”
कितनी बड़ी है कांग्रेस की टीम?
जुलाई 2022 में जब सुप्रिया श्रीनेत ने कांग्रेस (Congress Vs BJP) के सोशल मीडिया की कमान संभाली तब से कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर और तेजी से बढ़त हासिल की. ऐसे में सवाल आता है कि आखिर सुप्रिया श्रीनेत ने ऐसा क्या किया जो कांग्रेस की रीच इतनी बढ़ गई. इसपर सुप्रिया श्रीनेत कहती हैं, “हमारे पास सोशल मीडिया प्रचार के लिए भाजपा की तरह संसाधन नहीं हैं. मुझे इस बात का ठीक-ठीक अंदाजा है कि बीजेपी की टीम कितनी बड़ी है. कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम का आकार भाजपा के दसवें हिस्से के बराबर होगा. मेरे पास एक बहुत ही युवा और समर्पित टीम है, और इससे सारा फर्क पड़ता है.”
Also Read-
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा