Parliament Session 2024
Parliament Session 2024: संसद सत्र के छठे दिन लोकसभा-राज्यसभा दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा को हिंसा करने वाली पार्टी बताया. इसके अलावा राहुल गांधी सदन में NEET पेपर में हुई धांधली, महंगाई, मणिपुर और अग्निवीर योजना को लेकर मोदी सरकार पर जमकर बरसे.
सदन में अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम इस योजना को हटाएंगे, क्योंकि ये देश के सैनिकों और सेना के खिलाफ है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी का भगवान से डायरेक्ट कनेक्शन है. इन्हें भगवान का मैसेज आता है और ये देश में नोटबंदी लागू कर देते हैं. खुद चुनाव में जाकर प्रचार करते हैं कि इन्हें परमात्मा का मैसेज आता है.
मणिपुर हिंसा पर मोदी सरकार को घेरा
मोदी सरकार को मणिपुर पर घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर को आपने सिविल वॉर में डुबा दिया है. मणिपुर को आपकी योजनाओं, आपकी राजनीति ने जला दिया है. आज तक हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए. ऐसा लगता है कि मणिपुर हिंदुस्तान का हिस्सा ही नहीं है.
NEET पर बरसे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि इस सरकार ने हर व्यक्ति के लिए डर का पैकेज दिया. रोजगार तो करीब करीब सरकार ने खत्म कर दिया है. अब नया फैशन निकला है NEET. एक प्रोफेशनल स्कीम को आपने कमर्शियल स्कीम में तब्दील कर दिया. गरीब मेडिकल कॉलेज नहीं जा सकता. पूरा का पूरा एग्जाम अमीर बच्चों के लिए बनाया है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पिछले 7 साल में 70 पेपर लीक हुए हैं.
इस सब के बीच सदन के अंदर राहुल गांधी ने बीजेपी को चैलेंज करते हुए कहा कि लिखकर ले लो, हम आपको गुजरात में हराएंगे. गुजरात में इंडिया गठबंधन NDA को हराने जा रहा है.