Lok Sabha 6th Session: संसद सत्र के छठवे दिन यानी सोमवार (1 जुलाई) को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में नीट के मुद्दे को उठाया. उन्होंने NEET पर एक दिन की चर्चा की मांग की. लेकिन लोकसभा में नीट के मुद्दे पर चर्चा होने के बजाय राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरु हो गई, जिससे नाराज विपक्षी दल सदन से वॉकआउट कर गए.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नीट पेपर लीक के मुद्दे को सदन में उठाते हुए कहा कि हम NEET पर एक दिन की चर्चा चाहते हैं. NEET बेहद जरूरी मुद्दा है. देश में 7 साल में 70 बार पेपर लीक हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम छात्रों को ये संदेश देना चाहते हैं कि NEET का मुद्दा संसद के लिए बेहद जरूरी है. राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला से कहा कि अगर आप इस मुद्दे पर एक अलग चर्चा की अनुमति देंगे तो हमें खुशी होगी.
राजनाथ सिंह ने किया विरोध
वहीं लोकसभा के उपनेता राजनाथ सिंह ने नीट पर चर्चा का विरोध किया. उन्होंने कहा कि एक सांसद के रूप में मेरे दशकों लंबे कार्यकाल में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कभी भी कोई अन्य मुद्दा नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित होने के बाद अन्य मुद्दे उठाए जा सकते हैं.
इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर से धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करने के लिए कहा, जिसपर नाराज होकर विपक्षी दलों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
राज्यसभा में खड़गे ने उठाया मुद्दा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राज्यसभा में नीट पेपर लीक के मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि शुरू में सरकार ने नीट पेपर लीक की बात मानने से मना कर दिया. बाद में फजीहत हुई तो माना कि ऐसा हुआ है. ऐसा ही होता रहता तो कोई बच्चा नहीं पढ़ेगा. नीट पेपर लीक मामले की जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि नीट सहित अन्य पेपर लीक के मामलों की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए.
Also Read-