PM Modi and Priyanka Gandhi

'खुद को देवता समझने लगे हैं', हिमाचल में प्रियंका गांधी का PM मोदी पर हमला

Share this news :

Priyanka Gandhi in Himachal Pradesh: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दौरे पर हैं. मंगलवार (28 मई) को उन्होंने ऊना के गगरेट में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने हमीरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल रायजादा के लिए समर्थन मांगा. इस दौरान प्रियंका गांधी बीजेपी और मोदी सरकार को लेकर भी हमलावर रहीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अक्सर कहते हैं कि हिमाचल उनका दूसरा घर है, लेकिन जब यहां आपदा आई तो एक बार भी प्रधानमंत्री यहां आए. राहत और बचाव के लिए केंद्र से एक भी रुपया नहीं आया.

‘PM मोदी खुद को देवता समझने लगे हैं’

रैली में प्रियंका गांधी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है, यही कांग्रेस की विचारधारा है. लेकिन आज BJP की एक अलग तरह की राजनीति सामने आई है, जो धर्म का नाम लेती है, पर धर्म के रास्ते पर नहीं चलती. उन्होंने कहा कि धर्म हमें सिखाता है कि सच बोलो, जनता के प्रति मन में श्रद्धा रखो. लेकिन बीजेपी जनता की चुनी हुई सरकार को ही धन-बल के आधार पर गिराने की कोशिश करती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी अपने आप को देवता समान समझने लगे हैं. सोचते हैं कि उन्हें धर्म के नाम पर वोट मिल जाएगा.

‘आपदा के समय केंद्र ने नहीं की मदद’

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi in Himachal Pradesh) ने कहा कि हमारी सरकार बनने के कुछ समय बाद ही हिमाचल में आपदा आ गई. सैकड़ों लोग बेघर हो गए, स्कूल, सड़कें तबाह हो गए. आपदा के समय कांग्रेस के हर छोटे-बड़े नेता ने जनता के साथ मिलकर काम किया. केंद्र सरकार ने एक रुपए की आर्थिक मदद नहीं दी. हिमाचल को अपना दूसरा घर बताने वाले नरेंद्र मोदी आपको देखने तक तक नहीं आए. लेकिन अब प्रदेश में चुनाव है तो नरेंद्र मोदी और BJP के नेता बार-बार आ रहे हैं.


Also Read-

‘नरेंद्र मोदी ने ‘कानून का राज’ खत्म कर दिया है’, MP की घटना पर बोले राहुल गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *