PM Modi Hotel Bill

PM Modi Hotel Bill

Share this news :

PM Modi Hotel Bill: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल मैसूर के दौर पर गए थे. उस दौरान पीएम मोदी जिस होटल में रुके थे उसने बिल का भुगतान एक साल बाद भी नहीं हो पाया था. जिसको लेकर केंद्र सरकार की जमकर किरकिरी हुई. अब केंद्र सरकार ने 13 महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैसूर दौरे का होटल बिल भर दिया है.

दरअसल, अप्रैल 2023 में अपनी मैसूर यात्रा के दौरान पीएम मोदी मैसूर के होटल रेडिसन ब्लू प्लाजा में ठहरे हुए थे. उसका करीब ₹80.6 लाख का बिल बकाया है. होटल ने बिल का भुगतान न करने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी. होटल ने कहा था कि अगर एक जून तक ये बिल नहीं भरा गया तो वह क़ानूनी कार्रवाई करेगा.

पिछले साल मैसूर दौरे पर गए थे PM मोदी

मालूम हो कि पिछले साल अप्रैल में पीएम मोदी प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मैसूर दौरे पर गए थे. इसी दौरान वो इस होटल, रेडिसन ब्लू प्लाजा में रुके थे. प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम एनटीसीए और केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय ने आयोजित किया था, जिसका बजट तीन करोड़ रुपये था. हालांकि, कुल खर्च 6.33 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. एनटीसीए ने तीन करोड़ रुपये का बिल तो भर दिया लेकिन बाक़ी बिल का भुगतान नहीं किया गया था.

होटल ने दी थी क़ानूनी कार्रवाई की धमकी

इस कार्यक्रम के बाद राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्रालय को होटल बिल के बकाया रहने की जानकारी दी गई. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंडरे ने कहा, “आमतौर पर राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के दौरे से जुड़े भुगतान राज्य सरकार करती है. इसलिए हमने 80 लाख रुपये का बिल भरने का फ़ैसला किया. कल मीडिया में मेरे बयान देने के तुरंत बाद, एनटीसीए ने होटल का बिल भरने के लिए राज्य सरकार को 2.33 करोड़ रुपये दे दिए.”

Also Read: Ram Rahim: राम रहीम हत्या के एक केस में बरी, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने पलटा CBI कोर्ट का फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *