
Lok Sabha Election
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी घमासान तेज होता दिख रहा है. एक तरफ जहां विपक्षी लगातार महंगाई-बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. वहीं, बीजेपी नेता पलटवार करने में व्यस्त हैं. इस बीच बीजेपी सांसद और आजमगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बेरोजगारी पर विवादित बयान दे दिया है.
बच्चा पैदा कर लोग बढ़ा रहे बेरोजगारी
बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बेरोजगारी के लिए देश के लोगों को जिम्मेदार बताया है. निरहुआ ने कहा है, “बेरोजगारी तो वो लोग बढ़ा रहे हैं जो बच्चे पैदा किए जा रहे हैं. बताईए मोदी जी या योगी जी का एक भी बच्चा है..उन्होंने तो बेरोजगारी को रोक दिया कि बेरोजगारी नहीं बढ़ाएंगे. ऐसे में बेरोजगारी कौन बढ़ा रहा है.. वो जो बच्चे पर बच्चे पैदा किए जा रहा है. सरकार कह रही है रुक जाओ तो मान भी नहीं रहा है.”
इससे पहले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती पर भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के सवाल पर कहा, ” धर्मेंद्र यादव चुनाव जीत कर क्या करेंगे? क्या देश के प्रधानमंत्री बनेंगे? भाजपा सांसद का कहना है कि देश और प्रदेश की जनता एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएगी.
बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा
गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दल इसे लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं.
Also Read: BJP Manifesto: BJP का घोषणापत्र जारी; मणिपुर, रोजगार और महंगाई का नहीं जिक्र
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट