Mamata Banerjee

Mamata Banerjee

Share this news :

Mamata Banerjee News: लोकसभा चुनाव के बीच सियासी माहौल गरमाया हुआ है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार हमेशा नहीं रहने वाली, आज नहीं तो कल वो बदला जरूर लेंगी.

बंगाल के हल्दिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम में उन्हें हराने के लिए चुनाव नतीजे बदले गए. लेकिन मैं आज या कल बदला जरूर लूंगीं. बीजेपी, ईडी, सीबीआई हर समय वहां नहीं रहेगी.

मेरे साथ छल हुआ- ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने आगे कहा, “विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम की घटना तो मैंने आप लोगो को पहले ही बताई है, मेरे साथ चीटिंग बेईमानी और छल किया गया था. मेरे वोट लूट लिए और रिगिंग भी हुआ. चुनाव से पहले डीएम, एसपी, आईसी को बदल दिया गया था और चुनाव खत्म होने के बाद लोडशेडिंग कर नतीजे बदल दिए गए. मैं आज नहीं तो कल इसका बदला जरूर लूंगी. हमेशा बीजेपी की सरकार नहीं रहेगी.”

इंडिया गठबंधन को बाहर से समर्थन देंगी ममता

गौरतलब है कि इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कह दिया है कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो बाहर से उसे समर्थन देंगी. अब सीएम ममता बनर्जी का ये बयान मायने रखता है क्योंकि पिछले कुछ समय से इंडिया गठबंधन में उनकी स्थिति असहज बनी हुई है.

Also Read: ‘योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटाने वाली है BJP’, लखनऊ पहुंच अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *