P Chidambaram on Congress Manifesto: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने रविवार (28 अप्रैल) को पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर दिए जा रहे बयानों पर पलटवार किया. पी. चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री कांग्रेस के घोषणापत्र में उन शब्दों और वाक्यों को खोजते और पढ़ते रहते हैं जो उसमें हैं ही नहीं. उन्होंने अपने किसी भूतिया भाषण लेखक द्वारा लिखे कांग्रेस के किसी घोषणापत्र की कल्पना कर ली है.
कांग्रेस का घोषणापत्र तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री को काल्पनिक भूतों से लड़ते देखना निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल ‘वास्तविक’ मुद्दों पर बहस करनी चाहिए.
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात
पूर्व वित्त मंत्री (P. Chidambaram) ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में ‘विरासत कर’ का कोई जिक्र ही नहीं है. चिदंबरम ने कहा कि कराधान पर कांग्रेस के वादे बिल्कुल स्पष्ट हैं: प्रत्यक्ष करों में पारदर्शिता, समानता, स्पष्टता और निष्पक्ष कर प्रशासन का दौर लाया जाए, पांच साल की अवधि के लिए स्थिर व्यक्तिगत आयकर दरों को बनाए रखा जाए, एमएसएमई (लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम) पर कर का बोझ कम किया जाए.
चिदंबरम (P Chidambaram) ने आगे कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार के दोहरे ‘सेस’ राज को खत्म करने का वादा करती है. साथ ही दुकानदारों और खुदरा व्यवसायों को कर में महत्वपूर्ण राहत दी जाएगी और जीएसटी 2.0 पेश किया जाएगा.
Also Read-
NDA उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी फरार, यौन शोषण के हजार से ज्यादा वीडियो वायरल