Shahrukh Khan Viral Post: लोकसभा चुनाव के बीच बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें लिखा है, ”कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत के अगले प्रधानमंत्री होंगे.” शाहरुख खान के कथित पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर्स कह रहे हैं, “अब तो शाहरुख खान ने भी कह दिया राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.”
हमने फैक्ट चेक में पाया कि शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)ने इस तरह का कोई पोस्ट नहीं किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के नाम से वायरल पोस्ट फर्जी है. इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है. हमने जांच में पाया कि एक इंस्टाग्राम यूजर ने 25 मई को शाहरुख खान की एक कथित एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें दावा किया गया कि राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री होंगे.
जैसा कि ऊपर स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है, किंग खान ने मई महीने में एकमात्र पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य में वोट डालने का आग्रह किया था.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव में है. छह चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है. सातवें चरण में 1 जून को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेत्री कंगना रनौत, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और भोजपुरी कलाकार पवन सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत का फैसला इसी चरण में ईवीएम में कैद होगा.
Also Read: Lok Sabha Election:
‘मैं हाथ जोड़कर आप सभी से…’, पंजाब की जनता के नाम डॉ. मनमोहन सिंह ने लिखा भावुक खत