Violence in Manipur: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए मतदान जारी है. वहीं इस बीच मणिपुर से मतदान के दौरान हिंसा की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी मणिपुर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान हिंसा हुई. मणिपुर के मोइरंग विधानसभा क्षेत्र के थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र पर फायरिंग की गई.
26 को होंगे मतदान
पहले फेज में मणिपुर की दो लोकसभा सीटों (मणिपुर इनर और मणिपुर आउटर) पर भी वोटिंग है. लेकिन हिंसा (Violence in Manipur) को देखते हुए अब आउटर सीट के कुछ हिस्सों में 26 अप्रैल को भी वोटिंग होगी. बता दें कि 26 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग होनी है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 फेज में चुनाव होगा. कुल 7 चरण में 543 सीटों पर 1 जून को वोटिंग खत्म होगी. बता दें कि चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आएगा.
Also Read-
मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट