ISIS Terrorist

ISIS Terrorist

Share this news :

ISIS Terrorist Arrested: गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) को सोमवार को बड़ी सफलता मिली. जब एटीएस की टीम ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया. चारों आतंकी श्रीलंका के नागरिक हैं. गुजरात एटीएस फिलहाल चारों आतंकियों को अज्ञात स्थान पर ले गई है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है. आतंकी किस इरादे से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आए थे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

बताया जाता है कि ये चारों श्रीलंकाई नागरिक श्रीलंका से पहले चेन्नई पहुंचे. उसके बाद चेन्नई से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे थे. यह पहुंचने के साथ ही गुजरात एटीएस ने इन्हें पकड़ लिया. गुजरात एटीएस ने इससे पहले भी एक सीक्रेट ऑपरेशन में ऐसे पांच लोगों को हिरासत में लिया था, जो लोग आईएस खुरासान से जुड़े थे.

मैसेज का था इंतजार

बताया जाता है कि चेन्नई से अहमदाबाद पहुंचने के बाद चारों आतंकी पाकिस्तानी हैंडलर के मैसेज का इंतजार कर रहे थे. अहमदाबाद से इन्हें टार्गेट लोकेशन पर पहुंचना था. इन्हें यहां हथियार मिलने वाला था. उससे पहले ATS ने सबको गिरफ्तार कर लिया. सेंट्रल एजेंसी गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में जुटी है. बताया जाता है कि आतंकियों को यहूदियों के प्रमुख स्थलों को निशाना बनाने का टास्क दिया गया था.

मालूम हो कि अभी मार्च में ही असम से ISIS के इंडिया चीफ को गिरफ्तार किया गया था. आईएसआईएस का भारत प्रमुख और उसका एक सहयोगी बंग्लादेश की सीमा पार कर भारत में घुसा था.

Also Read: अपने ही वादों पर क्यों नहीं बोलते, बिहार दौरे से पहले तेजस्वी ने PM मोदी से पूछे 7 सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *