JP Nadda On RSS: भाजपा और आरएसएस में फूट की खबरें पिछले कई महीनों से चल रही थीं. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बात को और हवा दे दी है. जेपी नड्डा ने द इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि पहले हमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की जरूरत थी, लेकिन आज भाजपा सक्षम है. आज पार्टी अपने आप चल रही है. इस दौरान नड्डा ने ये भी साफ किया काशी-मथुरा में मंदिर बनाने की बीजेपी का फिलहाल कोई प्लान नहीं है.
‘हमें RSS की जरूरत नहीं’
द इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda On RSS) ने कहा कि शुरु में हम (बीजेपी) अक्षम होंगे. तब आरएसएस की जरूरत पड़ती थी. आज हम बढ़ गए हैं और सक्षम हैं तो बीजेपी अपने आप को चलाती है. वहीं मथुरा और काशी में मंदिर बनाने के मुद्दे पर सवाल पूछने पर नड्डा ने कहा कि अभी भाजपा के पास ऐसा कोई विचार, योजना या इच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि इस पर अभी तक कोई चर्चा भी नहीं हुई.
संजय सिंह ने कसा तंज
जेपी नड्डा के इस बयान के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर संजय सिंह ने सवाल किया कि क्या BJP और RSS में झगड़ा चल रहा है? इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि BJP ने तो RSS को भी लात मार दी.
Also Read-
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, पिकअप पलटने से हुई 18 लोगों की मौत
ये 4 विचारधारा वाले हिंदू बीजेपी को वोट नहीं दे रहे, प्रशांत किशोर का दावा
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने किया बड़ा दावा, बीजेपी की बढ़ाई टेंशन