UP Politics: अयोध्या भारतीय जनता पार्टी की समीक्षा बैठक के दौरान यहां के डीएम और हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के बीच हुई झड़प का मामला गर्माया हुआ है. इस मामले को लेकर अब अखिलेश यादव ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी एक एक्स पोस्ट में कहा “उत्तर प्रदेश भाजपा अपनी हार का बदला अयोध्या के साधु-संतों से न ले. जो सच में सज्जन है उनकी सुरक्षा की समीक्षा करके सुरक्षा प्रदान की जाए.”
दरअसल, उत्तर प्रदेश में हुई हार को लेकर बीजेपी में समीक्षा बैठकों का दौर अब भी जारी है. इसी क्रम में अयोध्या में भी समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. इसी बैठक के दौरान अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार और हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के बीच तीखी नोक झोंक हो गई. जब ये नोक झोंक हुई, उस दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार के दो मंत्री भी वहां पर थे. वहीं डीएम के साथ हुई नोक झोंक के बाद महंत राजू दास का गनर हटा दिया गया है. साथ ही बीजेपी के प्रदेश संगठन ने अयोध्या इकाई से इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है.
अयोध्या डीएम थे महंत राजू दास से नाराज
बता दें कि, अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही के बुलाने पर महंत राजू दास इस समीक्षा बैठक में गए थे. वहां योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह भी थे. उनकी मौजूदगी में ही डीएम और महंत की झड़प हो गई. महंत राजू दास अयोध्या में हुई हार को लेकर प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही को फीडबैक देने पहुंचे थे. इस दौरान वहां अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि महंत राजू दास ने चुनाव के दौरान प्रशासन को लेकर जो बयान दिए थे, उसे लेकर अयोध्या के डीएम नाराज थे.
Jodhpur Violence: राजस्थान के जोधपुर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, 51 हिरासत में, 2 पुलिसकर्मी घायल