पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( CM Mamata Banerjee) के बयान पर कांग्रेस ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भाजपा बोलती है कि कांग्रेस खत्म हो गई है, कांग्रेस के पास कुछ नहीं है. वहीं भाजपा के सुर में सुर मिलाते हुए ममता बनर्जी बोलती हैं कि कांग्रेस को 40 सीटें भी मिल जाएं तो बहुत है.
भाजपा की भाषा बोलती हैं ममता
उन्होंने आएगी कहा कि भाजपा और PM मोदी बोलते हैं कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है, यही बात ममता बनर्जी भी बोलती हैं. अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क्यों भाजपा और दीदी एक ही भाषा बोल रहे हैं?.आप(ममता बनर्जी) बोलती हैं कि INDIA गठबंधन का नामकरण आपने किया है तो फिर आज आपको INDIA गठबंधन क्यों खराब लग रहा है?
राहुल गांधी के लिए देश पहले: कांग्रेस
पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष ने CM ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके लिए राज्य बाद में है. राहुल गांधी के लिए देश पहले है, बाकी सब बाद में है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा था कि मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस पार्टी को इतना अहंकार किस बात का है.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस 300 में से 40 सीट भी जीत पाएगी या नहीं. कांग्रेस पार्टी पहले जहां-जहां जीतती थी, अब वहां भी हारती जा रही है. अगर कांग्रेस में हिम्मत है तो वह बनारस में बीजेपी को हराकर दिखाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बंगाल आई थी. लेकिन मुझे बताया तक नहीं गया. हम INDIA गठबंधन में हैं. लेकिन उसके बावजूद मुझे इसकी जानकारी प्रशासन से मिली.