Black Paper

Black Paper

Share this news :

कांग्रेस ने गुरुवार को मोदी सरकार के खिलाफ ‘ब्लैक पेपर’ (Black Paper) जारी किया. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम आज केंद्र सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर (Black Paper) निकाल रहे हैं, क्योंकि हम जनता को मोदी सरकार की विफलताओं के बारे में बताएंगे.

पीएम मोदी विफलता छुपाते हैं

‘ब्लैक पेपर’ (Black Paper) जारी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा सदन में अपनी कामयाबी की बात रखते हैं और अपनी विफलता छुपाते हैं और जब हम उनकी विफलता बताते हैं तब हमें महत्व नहीं दिया जाता है. इसलिए हम ब्लैक पेपर (Black Paper) निकालकर जनता को सरकार की विफलताओं के बारे में बताना चाहते हैं.

कांग्रेस ने इसे अपने आधिकारिक एक्स ( पूर्व में ट्विटर) पर भी साझा किया है, जिसमें लिखा हुआ है कि मोदी सरकार के 10 साल में युवाओं, महिलाओं, किसानों और श्रमिकों पर अन्याय हुआ, जिसका जिक्र कांग्रेस ने ‘ब्लैक पेपर’ में किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है, लेकिन मोदी सरकार इसकी बात कभी नहीं करती. वे हमेशा 10 साल की तुलना करते हैं, लेकिन पंडित जवाहरलाल नेहरू की उपलब्धियों के बारे में कभी नहीं बताते. यहां तक कि जिस राज्य में BJP की सरकार नहीं है, केंद्र सरकार वहां मनरेगा का पैसा भी नहीं देती, फिर बाद में कहती है कि पैसा तो रिलीज हुआ, लेकिन वो खर्च नहीं किया गया.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश में महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है, लेकिन पीएम मोदी उसे कम करने के बदले कांग्रेस से तुलना करते रहते हैं. मोदी सरकार चाहे तो दाल, तेल समेत रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर महंगाई को कंट्रोल कर सकती है. लेकिन पीएम मोदी अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए बाहर से चीजें इम्पोर्ट कराते हैं.

मालूम हो कि केंद्र की मोदी सरकार अपने पिछले 10 साल के परफॉर्मेंस को लेकर श्वेत पत्र लाने जा रही है. ऐसे में कांग्रेस ने इसके विरोध में ब्लैक पेपर जारी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *