कांग्रेस ने गुरुवार को मोदी सरकार के 10 सालों पर ‘ब्लैक पेपर’ (Black Paper) जारी किया है. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि बीजेपी देश में लोकतंत्र ख़त्म करना चाहती है और बीते 10 साल में उसने 411 विधायक तोड़े हैं.
लोकतंत्र को ख़त्म किया जा रहा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘ब्लैक पेपर’ जारी करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी अप्रत्यक्ष रूप से लोगों पर परेशान करके, दबाव बना कर उनसे चुनाव में पैसा लेती है. ये पैसा लोकतंत्र को ख़त्म को करने के लिए लिया जा रहा है. 411 विधायकों को बीजेपी ने बीते 10 साल में अपने साथ शामिल किया. मध्यप्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर, गोवा, उत्तराखंड में इन लोगों ने कैसे सरकार गिराई, ये सब आप जानते हैं.
जो नेता बोलते हैं उसे डराया जाता है
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि लोकतंत्र को ख़त्म करना उनका (बीजेपी) काम है और जो नेता बोलते हैं उसे डराया जाता है. मैंने पीएम मोदी के भाषण के बाद सदन में बोला तो उसके बाद मुझे गालियों वाले फ़ोन आने लगे, हमने इस मामले में केस दर्ज कराया है. इससे पहले भी ऐसे कई केस हुए हैं. बात ये है कि बहस से हमें प्रभावित करने की कोशिश करिए, डरा-धमका कर तो कुछ नहीं होगा.
पीएम मोदी सिर्फ सामाजिक न्याय की बात करते हैं: खड़गे
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी सामाजिक न्याय की सिर्फ बातें करते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं करते. सरकार को रोजगार देने की दिशा में काम करना चाहिए, जब सभी को भागीदारी मिलेगी, तभी न्याय होगा. इसलिए हम सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) की बात करते हैं. जब PSUs बनते हैं तो वहां SC-ST, OBC और आदिवासियों को रोजगार मिलता है. उनके जीवन में स्थिरता आती है.
तीन काले कानूनों का जिक्र करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि ऐसे कानूनों के खिलाफ किसान 1 साल तक धरने पर बैठे रहे, लेकिन सरकार ने इनकी कोई चिंता नहीं की. पीएम मोदी ने किसानों से कहा था कि आपको MSP ज्यादा मिलेगी और आमदनी दोगुनी होगी, लेकिन कुछ भी नहीं किया.