Priyanka Gandhi on NEET Exam Controversy: नीट परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. एनटीए के निदेशक सुबोध कुमार ने कहा है कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. इस बीच देशभर में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. उनकी मांग है कि नीट की परीक्षा दोबारा कराई जाए.
कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
इस पूरे मामले (NEET Exam Controversy) को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि NEET जैसी परीक्षाओं में लाखों बच्चे मेहनत से तैयारी करते हैं और अपनी जिंदगी के सबसे कीमती पल इस तैयारी में लगाते हैं. पूरा परिवार इस प्रयास में अपनी श्रद्धा और शक्ति डालता है. लेकिन साल दर साल इन परीक्षाओं में पेपर लीक, रिजल्ट से जुड़ी गड़बड़ियाँ सामने आई हैं.
प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल
प्रियंका गांधी ने सवाल करते हुए कहा कि क्या परीक्षा कराने वाली एजेंसियों की जवाबदेही तय नहीं होनी चाहिए? क्या सरकार को लापरवाही वाला रवैया छोड़ परीक्षा प्रणाली पर गंभीरता से विचार नहीं करना चाहिए? उन्होंने कहा कि हम अपने युवा साथियों के सपनों को यूँ बिखरते हुए नहीं देख सकते. उनकी मेहनत के साथ सिस्टम द्वारा किया जा रहा ये अन्याय रुकना चाहिए. सरकार को गंभीरता से इन गड़बड़ियों को सुधारने के लिए कदम उठाने होंगे.
Also Read-
पानी की किल्लत से जूझते दिल्लीवासी, अब सरकार ने उठाया ये कदम