Himachal Budget 2024: बजट में कांग्रेस सरकार ने की बड़ी घोषणाएं, दूध पर मिलेगी MSP, वृद्धों का मुफ्त इलाज

Himachal Budget 2024: बजट में कांग्रेस सरकार ने की बड़ी घोषणाएं, दूध पर मिलेगी MSP, वृद्धों का मुफ्त इलाज

Share this news :

Himachal Budget 2024: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को अपनी सरकार का दूसरा बजट पेश किया. सीएम सुक्खू ने इस दौरान कई बड़ी घोषणाएं की. 88 पेज के भाषण को मुख्यमंत्री सुक्खू ने 2 घंटे 32 मिनट पढ़ा. बता दें कि सीएम ने आगामी वर्ष के लिए कुल 58 हजार 444 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया है. इस बजट में मनरेगा मजदूर, किसान और पर्यटन समेत कई अन्य मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बजट में किए ये ऐलान-

  • गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 45 रुपये और भैंस के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 55 रुपये होगा.
  • बुजुर्गों की पेंशन राशि में बढ़ोत्तरी हुई. 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए पेंशन की राशि तीन हजार से बढ़ाकर 5 हजार रुपए कर दी गई है.
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अब दस हजार मानदेय मिलेगा.
  • पुलिस को मिलने वाली मासिक डाइट मनी में 5 गुना बढ़ोतरी, 210 रुपए की जगह एक हजार रुपए डाइट मनी मिलेगी. इससे प्रदेश के 18 हजार पुलिसकर्मियों को लाभ मिलेगा.
  • मनरेगा कामगारों की दिहाड़ी 240 से बढ़ाकर 300 रुपए किए गए.
  • 70 साल से अधिक आयु के कृषक व वृद्धों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी जाएगी.
  • महिलाओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए 4 लाख रुपए तक की सहायता प्रदान की जाएगी.

खिलाड़ियों के लिए ये घोषणाएं हुईं-

  • ओलिंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ की जगह 5 करोड़, सिल्वर मेडल विनर को 2 करोड़ की जगह 3 करोड़, ब्रोंज मेडल विनर को 1 के बजाए 2 करोड़ रुपए मिलेंगे.
  • एशियन गेम्स में गोल्ड लाने पर 50 लाख की जगह अब 4 करोड़ रुपए, सिल्वर मेडल पर 30 लाख की जगह 2.50 करोड़, ब्रोंज मेडल पर 30 लाख की जगह 1.50 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड लाने वाले खिलाड़ियों को 50 लाख रुपए की जगह 3 करोड़ राशि मिलेगी. सिल्वर मेडल पर 30 लाख की जगह 2 करोड़ और कांस्य पर 20 लाख की जगह अब 1 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी.

अन्य घोषणाएं-

  • ऑनलाइन चालान के लिए कर्मचारियों को POS मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी.
  • प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए 327 डीजल बसों को इलेक्ट्रिक वाहन में कन्वर्ट किया जाएगा.
  • करीब 230 किलोमीटर सड़कों के निर्माण में प्लास्टिक वेस्ट का प्रयोग किया जाएगा.
  • राजीव गांधी प्राकृतिक खेती शुरू होगी. प्रत्येक पंचायत के 10 किसानों को जहर मुक्त खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. ऐसे किसानों का 30 क्विंटल अनाज सरकार MSP पर खरीदेगी.
  • किसानों को जालीदार बाड़ और नुकीली तारों की बाड़ लगाने के लिए 10 करोड़ रुपए सब्सिडी मिलेगी.
  • प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 93 साइट्स को आउटसोर्स किया जाएगा.
  • विधवा महिलाओं को घर बनाने के लिए 3 लाख रुपए दिए जाएंगे.
  • हिमाचल में 9 हेलीपोर्ट विकसित होंगे. प्रति हेलीपोर्ट का 13 करोड़ रुपए से निर्माण होगा.
  • मेरा विद्यालय योजना के तहत विधायक और अधिकारी कोई भी स्कूल गोद ले सकेंगे.
  • दिव्यांग जनों की उच्च शिक्षा के लिए कंडाघाट में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की घोषणा की गई है.

Also Read-

Rahul Gandhi: ‘आज दो हिन्दुस्तान बन गए हैं’, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने के बाद बोले राहुल गांधी

किसान आंदोलन का पांचवा दिन, हरियाणा में निकाला जा रहा ट्रैक्टर मार्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *