Lok Sabha Election News: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार भी कुल सात चरणों में मतदान होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. हालांकि चुनाव के नतीजे चार जून को ही आएंगे. इन सब के बीच नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है.
एडीआर की एक रिपोर्ट के अनुसार, पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 16 % उम्मीदवारों (1,618 में से 252) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. मालूम हो कि 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के 102 संसदीय सीटों पर मतदान होंगे. एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, आपराधिक मामलों वाले 252 (16%) उम्मीदवारों में से 161 (10%) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं.
सात के खिलाफ हत्या तक के मामले
इनमें सात के खिलाफ तो हत्या से संबंधित मामले दर्ज हैं. वहीं, 18 के खिलाफ महिलाओं से जुड़े अपराध (बलात्कार) के मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही 35 उम्मीदवारों के खिलाफ हेट स्पीच संबंधित मामले हैं.
ये हैं आंकड़ें
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 77 में से 28 (36%) और कांग्रेस के 56 में से 19 (34%) उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के चार में से चार (100%) उम्मीदवारों के खिलाफ मामले हैं. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), समाजवादी पार्टी (SP), अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC), और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के लिए, प्रतिशत क्रमशः 59, 43, 40 और 13 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके खिलाफ मामले दर्ज हैं.
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट