NDA Govt

Share this news :

NDA Govt News: बीजेपी नित एनडीए (NDA) गठबंधन की सरकार भले ही देश में बन गई हो, लेकिन सरकार बनने के बाद बिहार से महाराष्ट्र तक एनडीए में खटपट होने लगी है. कई जगह तो बीजेपी की अंतर्कलह उभर कर सामने आने लगी है. महाराष्ट्र में कहा जा रहा है कि बीजेपी के दोनों सहयोगी शिवसेना (शिंदे गुट) और अजित पवार के एनसीपी गुट पीएम मोदी की कैबिनेट में स्थान न मिलने से नाराजगी है. वहीं यूपी, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में भी एनडीए में सब-कुछ ठीक नहीं बताया जा रहा है.

महाराष्ट्र में शिवसेना को एक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मिला है. सात सांसद होने ते बाद भी उसे मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिली, जिससे शिंदे की सेना नाराज बताई जा रही है. शिवसेना नेता श्रीरंग बारणे ने नाराजगी जाहिर भी की है. वहीं अजित पवार की एनसीपी से भी मोदी कैबिनेट में कोई मंत्री नहीं बना इस वजह से एनसीपी में भी नाराजगी है. बीजेपी की ओर से एनसीपी को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के पद दिए जाने की बात कही गई, लेकिन एनसीपी ने उसे ठुकरा दिया.

यूपी, बिहार और झारखंड में भी नाराजगी
बिहार में राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा काराकाट से हार गए थे, जिसके बाद उन्होंने भी नाराजगी जताई थी.चुनावी नतीजों के आने के बाद छह जून को पटना एयरपोर्ट पर उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से कहा था, “ सबको मालूम है कि, हारा हूं या हराया गया हूं. दरअसल, इस बार बिहार में एनडीए गठबंधन को नौ सीटों पर नुकसान उठाना पड़ा. इसके बाद से ही ऐसी खबरें आ रही हैं कि, एनडीए में सब-कुछ ठीक नहीं है.

वहीं यूपी में बेटे की हार पर संजय निषाद ने साफ कहा कि बीजेपी की वजह से मेरा बेटा चुनाव हार गया. इतना ही नहीं झारखंड के गिरिडीह लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार जीतने वाले आजसू के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से नाराज हैं.

केसी वेणुगोपाल को लेकर भ्रामक खबर फैला रहा था X हैंडल, कांग्रेस ने सिखाया सबक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *