Rahul Gandhi

सदन में बोलते हुए राहुल गांधी

Share this news :

Parliament Session 2024: संसद सत्र के छठे दिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बीजेपी और पीएम मोदी पर हमलावर रहे. सदन में उन्होंने कई गंभीर मुद्दे भी उठाए. इस बीच जब राहुल गांधी बोल रहे थे, तब उनके ऊपर से कैमरा हटा लिया गया. राहुल गांधी ने जब स्पीकर ओम बिरला से इसकी शिकायत की, तब कैमरा वापस उनके ऊपर आ गया.

बोलते वक्त हटा कैमरा

सोमवार को सदन में जब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपनी बात रखते हुए भगवान शिव की तस्वीर दिखा रहे थे, तब उनके ऊपर से कैमरा हट गया. जिसे देख तुरंत राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला से इसकी शिकायत करते हुए कहा, सर देखिए… कैमरा हट गया. इसके थोड़ी ही देर बात कैमरा वापस उनके ऊपर आ गया, जिसपर राहुल गांधी ने कहा- देखिए सर वापस आ गया. देखा सर आपने, देख लिया. सर मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि ये ठीक नहीं है.

इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा, “संसद में कैमरा कैसे चलता है, देखिए जादू.”

दिखा राहुल गांधी का अलग अंदाज

आज सदन में बोलते हुए राहुल गांधी काफी अलग अंदाज में दिखे. उनके आक्रामक रुप से बीजेपी भी हक्की-बक्की रह गई. अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने भगवान शिव की तस्वीर दिखाई और कहा कि हिंदू धर्म में अहिंसा सिखायी जाती है. इसके बाद बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को हिंदू बताते हैं, वो हर समय हिंसा, नफरत और असत्य की बात करते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं, बीजेपी और आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का ठेका नहीं है.


Also Read-

Parliament Session 2024: ‘आप पूरा हिंदू समाज नहीं हो’, राहुल गांधी ने कर दी PM मोदी की बोलती बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *