Rahul Gandhi
Fact Check: लोकसभा में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. सदन में नौबत यह आ गई कि गृह मंत्री अमित शाह राहुल गांधी की स्पीकर से शिकायत करने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राहुल गांधी ने अपने भाषण के दम पर सत्ता पक्ष की बोलती बंद कर दी. जिससे बीजेपी के शीर्ष नेता तिलमिला गए हैं.
ऐसे में बीजेपी का आईटी सेल एक बार फिर राहुल गांधी का काट-छाट कर वीडियो वायरल कर रहा है. इस वीडियो को बीजेपी के शीर्ष नेता अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर रहे हैं. जिसमें बीजेपी नेता दावा कर रहे हैं कि सदन में भाषण के दौरान राहुल गांधी ने हिन्दू धर्म का अपमान किया. अमित शाह ने राहुल गांधी की अधूरी वीडियो साझा की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि हिंदू हिंसा करते हैं, झूठ बोलते हैं और नफरत फैलाते हैं…यह बोलकर राहुल गांधी ने करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया है. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना
हालांकि सदन में राहुल गांधी ने हिन्दू धर्म को लेकर कोई गलत टिप्पणी नहीं की है. राहुल गांधी सदन में अपने सम्बोधन के दौरान बीजेपी पर निशाना साध रहे थे. वे बता रहे थे कि बीजेपी ने देश में नफरत फैला रखा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी ने बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा है कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे दिन-रात हिंसा करते हैं.
राहुल के इस बयान पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़े होकर आपत्ति जताने की कोशिश की. जिसपर राहुल गांधी ने वही साफ कर दिया कि आप पूरे हिन्दू धर्म नहीं हो. बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है. आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है. BJP के पास हिंदू समाज का ठेका नहीं है.
Also Read: ‘PM मोदी को परमात्मा का मैसेज आया और नोटबंदी लागू हो गई’, सदन में राहुल गांधी ने खोली सरकार की पोल