Bhavesh Gupta

Bhavesh Gupta Resigns: पेटीएम CEO भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

Share this news :

Bhavesh Gupta Resigns: पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद मुसीबत में फंसी Paytm को एक और झटका लगा है. दरअसल, कंपनी के सीईओ और प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक, भावेश 31 मई को अपना पद छोड़ देंगे. उनके इस्तीफे को पेटीएम ने स्वीकार कर लिया है.

इस वजह से दिया इस्तीफा

कंपनी के रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, भावेश गुप्ता (Bhavesh Gupta Resigns) ने एक पत्र लिखकर अपना इस्तीफे की जानकारी दी है. भावेश ने पत्र में बताया कि वह निजी कारणों की वजह से अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. वह अपने करियर में ब्रेक लेना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह पद छोड़ने के बाद भी कंपनी की मदद करने के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे.

जल्द आने वाले हैं पेटीएम के तिमाही नतीजे

बता दें कि पेटीएम के जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जल्द ही आने वाले हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाए गए प्रतिबंध की वजह से ऐसा माना जा रहा है कि इन नतीजों पर बुरा असर दिखेगा.


Also Read-

‘BJP सरकार फिर से आई तो….’, खड़गे का पीएम मोदी पर तीखा हमला

दिल्ली में दिन-दहाड़े डॉक्टर की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *