Terrorist Attack in Jammu-Kashmir
Table of Contents
Terrorist Attack in Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. इस बार आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया है. राजौरी में सेना के कैंप पर हुए इस आतंकी हमले में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि आतंकियों ने रोजौरी के सुदूर गांव में स्थित सेना के कैंप पर फायरिंग की. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की और आतंकियों के मनसूबे को नाकाम कर दिया. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
आतिकियों ने सोमवार सुबह लगभग साढ़े 3 बजे राजौरी जिले के सुदूर बुधल इलाके में गुंडा गांव में स्थित सेना के कैंप पर गोलीबारी की. सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकी हमले को नाकाम कर दिया. हालांकि आतंकवादी भागने में सफल रहे. सुरक्षाबल इलाके में घेराबंदी कर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहा है.
1 महीने में 12 जवान शहीद (Terrorist Attack)
बता दें कि मोदी सरकार ने नए कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 43 दिन में 10 बड़े आतंकी हमले हो चुके हैं, जिसमें कुल 12 सेना के जवान शहीद हो गए हैं. वहीं 14 जवान घायल हुए हैं. इन आतंकी हमलों में 10 आम नागरिक भी मारे गए हैं.
आतंकी हमलों (Terrorist Attack) को रोकने में नाकाम रही मोदी सरकार
कांग्रेस पार्टी देश में लगातार हो रहे आतंकी हमलों को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि खोखले दावों और फर्जी डींगों की हक़ीकत यह है कि सरकार आतंकी हमले रोकने में पूरी तरह से नाकाम है. बस जबानी जमा खर्च करा लो इन लोगों से. पिछले 78 दिन में 11 आतंकी हमले हुए. इन हमलों में हमारे 12 जांबाज शहीद हो गए.
मोदी सरकार के 43 दिन में 10 आतंकी हमले (Terrorist Attack)
- 22 जुलाई को आतंकियों ने राजौरी जिले के सुदूर बुधल इलाके में गुंडा गांव में स्थित सेना के कैंप पर हमला कर दिया, जिसमें सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.
- 16 जुलाई को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के धारी गोटे उरारबागी में सेना के जवानों पर फायरिंग कर दी. जिसमें कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हो गए.
- 8 जुलाई को कठुआ में आतंकियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया. जिसमें 5 जवान शहीद और 5 घायल हो गए.
- 7 जुलाई को राजौरी के मंजाकोट में सेना के कैंप के पास आतंकियों ने हमला कर दिया था. जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया था
- 6 जुलाई को जम्मू कश्मीर के कुलगाम के दो गांवों चिनिगाम और मोदरगाम में एनकाउंटर में 2 जवान शहीद हो गए.
- 26 जून को डोडा के गंडोह में सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें 3 आतंकी मारे गए और एक जवान घायल हो गया.
- 12 जून को डोडा के गंडोह में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना पर हमला कर दिया. जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया.
- 11 जून को आतंकियों ने डोडा में चत्तरगाला चेकपॉइंट पर सेना पर बड़ा हमला किया था. जिसमें 1 SPO और 5 सैनिक घायल हो गए थे.
- 11 जुन को कठुआ के हीरानगर के सैदा सौहल गांव में आतंकी हमले में CRPF कॉन्स्टेबल शहीद हुआ और 2 आतंकी मारे गए थे.
- 9 जून को रियासी के कंडा इलाके में शिव खोड़ी से कटड़ा आ रही बस पर आतंकियों ने 25-30 राउंड फायरिंग की थी. इसमें इदर को गोली लगी थी. बस खाई में गिर गई थी. 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.
Also Read-
“MSP की गारंटी और कर्जमाफी…..”, बजट 2024 में क्या किसानों की मांगे होंगी पूरी?
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा