Gujarat Fake Doctors

Gujarat Fake Doctors

Share this news :

Gujarat Fake Doctors: गुजरात की सूरत पुलिस ने शहर से 16 नकली डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है. ये डॉक्टर बिना किसी वैध डिग्री के लोगों का इलाज कर रहे थे. सूरत पुलिस की एसओजी टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी के दौरान इन्हें पकड़ा है. पुलिस ने इन डॉक्टरों के पास से दवाओं का जखीरा भी जब्त किया है. फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ अभियान में छापेमारी के दौरान पुलिस को इन डॉक्टरों के पास मरीजों की कतारें मिली. ये डॉक्टर मरीजों से 100 से 200 रुपए लेकर उनका इलाज कर रहे थे.

सूरत पुलिस ने पकड़ा 16 नकली डॉक्टर (Gujarat Fake Doctors)

पुलिस की चार अलग-अलग एसओजी टीमों ने शहर के कई इलाकों में अभियान चलाया. इस दौरान छापेमारी में उन्होंने 16 नकली डॉक्टरों को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक पूरे शहर में फर्जी डॉक्टर लोगों का इलाज करके उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. पुलिस को जानकारी मिली थी कि सूरत शहर के डिंडोली और पांडेसरा इलाके में कम पढ़े लिखे लोग क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज कर रहे हैं. इसी जानकारी के आधार पर एसओजी की टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ में रखकर छापेमारी की थी.

सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस (Gujarat Fake Doctors)

छापेमारी के दौरान सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी भी मरीज बनकर इन फर्जी डॉक्टर (Gujarat Fake Doctors) के पास इलाज करवाने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जब पुलिस ने डॉक्टरों से उनकी डिग्री मांगी तो उनके पास कुछ नहीं मिला. छापेमारी के दौरान एसओजी ने पांडेसरा क्षेत्र से 9 और डिंडोली क्षेत्र से 7 डॉक्टरों को पकड़ा. इनके पास से पुलिस को बड़ी तादाद में दवाइयां भी बरामद हुई है. मरीजों का इलाज करने के लिए ये इन दवाइयों का इस्तेमाल करते थे.

किसी के पास नहीं थी मेडिकल डिग्री

इन फर्जी डॉक्टरों में किसी के पास भी डिग्री नहीं है. इनमें से कोई नोवीं क्लास तक पढ़ा है तो कोई 12वीं क्लास तक पढ़ा है. मेडिकल प्रैक्टिस करने के लिए इनमें से किसी के पास भी कोई डिग्री नहीं है. जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए ये फर्जी डॉक्टर पहले किसी एमबीबीएस डॉक्टर के यहां जॉब करते थे. कोई हेल्पर था तो कोई कंपाउंडर था. यह करते हुए इन्हें यह जानकारी हो गई थी कि किस समस्या में कौन सी दवा देनी होती है. बस इसी जानकारी के आधार पर इन लोगों ने अपना क्लिनिक खोल दिया और लोगों को बेवकूफ बनाने लगे.


Also Read-

विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन में लगी भीषण आग, 3 बोगियां जलकर खाक

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *