Table of Contents
All-Party Meeting of Floor Leaders: संसद का बजट सत्र सोमवार (22 जुलाई) से शुरु हो रहा है. इसे लेकर आज सर्वदलीय बैठक हुई है. बैठक में कांग्रेस नेता जयराम रमेश शामिल हुए. जयराम रमेश ने कहा कि फ्लोर नेताओं की सर्वदलीय बैठक में जनता दल (यूनाइटेड) और वाईएसआर कांग्रेस ने क्रमश: बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की. लेकिन तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) इस मामले पर चुप रही. उन्होंने यह भी बताया कि सर्वदलीय बैठक में सेंट्रल हॉल को एक बार फिर से सांसदों के लिए खोले जाने की भी मांग उठी है.
बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए हुई यह मांग (All-Party Meeting)
बैठक में भाग लेने के बाद जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आज सदन के नेताओं की सर्वदलीय बैठक में जदयू नेता ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की. वाईएसआरसीपी नेता ने आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग की. अजीब बात रही कि तेदेपा नेता इस मामले पर चुप रहे.”
बीजू जनता दल (बीजेडी) के नेता सस्मित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी ने ओडिशा के लिए विशेष दर्जे की मांग की है. इसके अलावा सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख सहयोगी जद (यू) ने हाल ही में एक प्रस्ताव पारित कर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी.
राजनीतिक माहौल बदल गया है- जयराम रमेश (All-Party Meeting)
एक अन्य पोस्ट में कांग्रेस नेता ने कहा, “राजनीतिक माहौल कैसे बदल गया है! सदन के नेताओं की सर्वदलीय बैठक में बीजेडी नेता ने रक्षा मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को याद दिलाया कि ओडिशा में 2014 के विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के घोषणापत्र में राज्य को विशेष श्रेणी का दर्जा देने का वादा किया गया था.”
‘सेंट्रल हॉल को एक बार फिर से खोला जाना चाहिए’
नेताओं की सर्वदलीय बैठक (All-Party Meeting) में सेंट्रल हॉल को एक बार फिर से सांसदों के लिए खोले जाने की भी मांग की गई है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. कांग्रेस नेता ने कहा कि फ्लोर लीडर्स की सर्वदलीय बैठक में सार्वभौमिक मांग यह रही है कि सेंट्रल हॉल को एक बार फिर से सांसदों के लिए खोला जाना चाहिए ताकि वे एक-दूसरे के साथ मिल सकें और पार्टियों के बीच संचार में सुधार कर सकें. उन्होंने कहा कि संसद के नए भवन के उद्घाटन के बाद ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल दुर्भाग्य से अनुपयोगी हो गया है.
इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सदन के नेताओं की सर्वदलीय बैठक में सर्वमान्य मांग 24 विभाग-संबंधित स्थायी समितियों के गठन और उन्हें उचित महत्व देने की थी. सलाहकार समितियों को पुनर्जीवित करने की भी सार्वभौमिक मांग थी जहां सांसद संबंधित मंत्रियों के साथ बातचीत कर सकें.
कांवड़ यात्रा का भी उठा मुद्दा (All-Party Meeting)
सर्वदलीय बैठक में नेम प्लेट का भी मुद्दा उठा. कांग्रेस से गौरव गोगोई, आम आदमी पार्टी से संजय सिंह, समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव, AIMIM से असदुद्दीन ओवैसी और लेफ्ट दलों सहित अन्य कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार के फैसले को बैठक में उठाया. सर्वदलीय बैठक से बाहर आने के बाद एनसीपी (अजित पवार) गुट के सांसद प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि योगी सरकार के नेम प्लेट वाले फैसले को वापस लेने की मांग की गई है.
Also Read-
नेमप्लेट विवाद पर NDA में बगावत, CM योगी के फरमान से खफा हुए जयंत चौधरी
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा