Pawan Khera on BJP: बीजेपी ने रविवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देते हैं. भाजपा के इस आरोप के बाद कांग्रेस नेता ने तुरंत इसपर पलटवार किया. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि नेताओं के सुरक्षा के मुद्दे पर घटिया राजनीति नहीं की जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और पूरी भाजपा पूरे गांधी परिवार के खिलाफ तीखे झूठ फैलाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व के खिलाफ भड़का रहे हैं.
क्या बोले कांग्रेस नेता?
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोमवार (15 जुलाई) को कहा कि नेताओं की सुरक्षा के मुद्दे पर घटिया राजनीति नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने महात्मा जी को दक्षिणपंथी आतंकवादियों के हाथों खो दिया. हमने आतंकवादियों के हाथों दो प्रधानमंत्रियों को खो दिया. भाजपा सरकार की निगरानी में हमने अपना संपूर्ण छत्तीसगढ़ नेतृत्व वामपंथी आतंकवादियों के हाथों खो दिया. प्रधानमंत्री मोदी और पूरी भाजपा नेहरू जी, इंदिरा जी और पूरे परिवार के खिलाफ तीखे झूठ फैलाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व के खिलाफ भड़का रहे हैं. उन्होंने रहस्यमय तरीके से उनकी एसपीजी सुरक्षा भी वापस ले ली.”
BJP ने लगाया था आरोप
भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने रविवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हत्या के प्रयास के बाद विपक्ष के नेता पर निशाना साधा. अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देते हैं. अपने एक्स पोस्ट में मालवीय ने कहा, “तीसरी बार असफल राहुल गांधी ने अक्सर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ हिंसा को प्रोत्साहित किया है और उसे उचित ठहराया है, जिनसे वह चुनाव हार चुके हैं.”
मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी ने मोदी के खिलाफ उसी तरह की बयानबाजी का इस्तेमाल किया है, जैसा कि डेमोक्रेट नेता और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन जैसे ट्रम्प के आलोचकों ने किया है.
Also Read-
केपी शर्मा ओली चौथी बार बने नेपाल के प्रधानमंत्री, कांग्रेस ने दी बधाई