Delhi Coaching Incident
Table of Contents
Delhi Coaching Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर (Delhi Coaching Incident) के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से 3 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद सरकार व प्रशासन सवाल उठ रहे है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षित और आरामदायक जीवन हर नागरिक का अधिकार है और सरकारों की जिम्मेदारी.
प्रतियोगी छात्रों की मृत्यु बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण
राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘दिल्ली की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण प्रतियोगी छात्रों की मृत्यु बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. कुछ दिन पहले बारिश के दौरान बिजली का करंट लगने से एक छात्र की मृत्यु हुई थी. सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’
असुरक्षित निर्माण की कीमत चुका रहे लोग
उन्होंने कहा, ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर का ये कोलैप्स सिस्टम की संयुक्त असफलता है. असुरक्षित निर्माण, लचर टाऊन प्लानिंग और हर स्तर पर संस्थाओं की गैरजवाबदेही की कीमत आम नागरिक अपना जीवन गंवा कर चुका रहा है. सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन हर नागरिक का अधिकार और सरकारों का दायित्व है.’
नागरिकों की सुरक्षा सरकार का दायित्व
वहीं, कांग्रेस पार्टा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर दुख जाता. कांग्रेस ने लिखा, ‘दिल्ली स्थित एक बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने से प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों की मृत्यु बेहद पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें. इस मुश्किल समय में हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं. असुरक्षित निर्माण और संस्थाओं की गैरजवाबदेही की कीमत आम नागरिक चुकाने को मजबूर है. ये सरकार का दायित्व है कि वो नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चत करे.’
यह भी पढ़ेंः-
UPSC छात्रों की मौत पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- यह गैर-जिम्मेदाराना
कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी किया ‘Black Paper’, उठाए कई गंभीर मुद्दे