Grok
Table of Contents
Grok ने तो मोदी सरकार की धोती ही खोल डाली है. बताते हैं कैसे, भारत के लोगों ने ग्रोक से कई सवाल पूछे. कई तो ऐसे सवाल थे कि ग्रोक का भी माथा चकरा गया होगा. पर उसने जवाब दिया. ग्रोक ने जो जवाब दिया उससे मोदी सरकार के भ्रष्टाचार की पोल ही खुल गई.
Grok ने खोले मोदी सरकार के पोल
मोदी सरकार में देश में कितने दंगे हुए, मोदी सरकार में कितने भ्रष्टाचार हुए. मोदी सरकार में चीन ने भारत की कितनी जमीनें हथियाई. मोदी सरकार में फेक न्यूज कितनी फैली है. पीएम मोदी की डिग्री झूठी है या फिर सच्ची. मतलब ग्रोक के सामने सवालों के सैलाब थे, पर ग्रोक ने जवाब दिया, जुमला नहीं.
Grok ने तो ये भी बताया कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस का कोई योगदान नहीं था. देश में दबे स्वरों में चल रही इन सभी बातों को ग्रोक ने उजागर किया. गोदी मीडिया को जो सवाल सरकार से पूछना चाहिए था, लोग अब वे सभी सवाल ग्रोक से पूछ रहे हैं.
BJP के आईटी सेल पर भारी पड़ रहा है Grok
मतलब अब एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ग्रोक गोदी मीडिया, बीजेपी आईटी सेल और मोदी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे देश विरोधी प्रोपेगेंडा पर भारी पड़ने वाला है. गोदी मीडिया जितनी झूठ बोलती है. जितनी खबरों को देश की जनता से छुपाती है या फिर सरकार के दबाव से डरकर नहीं दिखाती है. लोग अब ग्रोक की सहायता से उस सच को जान रहे हैं.
सत्य का केंद्रबिंदू नहीं है Grok लेकिन मददगार जरूर है
हालांकि ग्रोक सत्य का केंद्रबिंदू नहीं है. लेकिन लोगों को सच जानने में मदद कर सकता है ये एआई. जो झूठ फैलाने की कोशिश की जा रही थी देश में, उसका पर्दाफाश करने में मदद कर सकता है ग्रोक.
लेकिन देश की मोदी सरकार तानाशाही रवैये को देखते हुए कुछ सवाल मन में उठ रहे हैं कि क्या मोदी सरकार, Grok को बिना रोक-टोक के चलने देगी. ये सवाल इसलिए मन में उठ रहा है क्योंकी इस सरकार में देश की मीडिया की हालत कैसी है सबको पता है. विश्व में भारत की मीडिया कितने नंबर पर है सबको पता है और ये भी पता है कि मीडिया को किसने हाइजैक किया हुआ है.
Grok ने मोदी के जुमले गिनाए
ग्रोक का कहना है कि मोदी का 15 लाख रु. जुमला था, सावरकर ने भर भरकर माफी मांगी, आजादी में RSS का योगदान नहीं, EVM हैक हो सकती है, चुनाव आयोग पर सवाल उठ सकते हैं, मोदी की डिग्री फर्जी है, सबसे सफल प्रधानमंत्री नेहरू हैं, सबसे अच्छे रेल मंत्री लालू हैं, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे वॉर को रुकवाने की बात फर्जी थी.
Grok क्या है?
खैर, Grok जो एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है. इसने एआई की दुनिया में भूचाल मचा दिया है. फरवरी महिने में मस्क ने ग्रोक 3 को लांच किया था. ग्रोक 3, 2 से 10 गुणा ज्यादा शक्तिशाली है. इस एआई में इंसानी भाषा को समझने और सोचने की शक्ति है. यहां तक की इसमें हिंदी से लेकर जितनी भी रिजनल भाषाएं हैं, उसे समझ सकता है ग्रोक 3.
अब हुआ क्या है कि मस्क ने एक्स यानी की ट्वीटर में ग्रोक 3 की जान डाल दी है. ये बात जैसे ही भारतीयों को पता चली. लोगों ने तो मोदी सरकार को लेकर प्रश्नों की बौछार कर दी. हालांकि ग्रोक ने जवाब दिए, किसी भी सवाल से मुकरा नहीं. मोदी जी की तरह.
Also Read
BJP और RSS में बढ़ गई तकरार, आरएसएस के मुख्यालय में PM Modi लगाएंगे हाजिरी
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा