Assembly Election Result

Assembly Election Result

Share this news :

Assembly Election Result: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव के नतीजे आज आ जाएंगे. दोनों राज्यों में 90-90 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. फिलहाल डाक मतपत्रों की गिनती हो रही है. रुझान भी आने शुरु हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं बीजेपी पिछड़ी हुई है.

हरियाणा में बीजेपी आगे (Election Result)

हरियाणा में 33 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं, 51 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. 1 सीट पर INLD आगे चल रही है. जबकि स्वतंत्र उम्मीदवार 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर में 44 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 25 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 8 सीटों पर और पीडीपी 2 सीटों पर आगे चल रही है. स्वतंत्र उम्मीदवार 11 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

कांग्रेस जीत रही है: Supriya Shrinate

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “जो रुझान (Election Result) आ रहे हैं उसके अनुसार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. अभी 2 राउंड हुए हैं. जो रिपोर्ट है उसके मुताबिक कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. इसका श्रेय कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी और सभी नेताओं को जाता है. असली श्रेय हरियाणा की जनता को जाता है.”

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “यह तस्वीर अभी बहुत जल्दी पलटेगी और तस्वीर पलटने में देर नहीं लगेगी. हमारे लिए हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से अच्छी खबर आ रही है. बहुत देर से मैं चुनाव आयोग की वेबसाइट देख रही हूं वहां पर डेटा अभी बदल नहीं रहा है. हमारा वोट शेयर भाजपा से काफी आगे है और यह सीटों में जरूर तबदील होगा. जो ग्राउंड रिपोर्ट आ रही हैं उसमें हम आगे हैं.”


Also Read-

दलित के घर राहुल गांधी ने बनाया खाना, फिर चाव से खाया

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *