Hemant Soren
Hemant Soren: जेल से छूटने के बाद एक बार फिर हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री की कमान संभालेंगे झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी के विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को एक बार फिर सरकार का मुखिया चुन लिया गया है. ऐसे में जल्द ही झारखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन इस्तीफा देंगे.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो चंपाई सोरेन को झामुमो का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है. बता दें कि अभी हेमंत सोरेन सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सीएम चंपई सोरेन आज देर शाम करीब 8 बजे अपना इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने झारखंड गठबंधन के सभी विधायकों और मंत्रियों को राजभवन जाने के लिए 7 बजे तैयार रहने को कहा है.
28 जून को जेल से छूटे थे हेमंत सोरेन
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. हेमंत सोरेन को 28 जून को जेल से रिहा किया गया था. बता दें कि हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उनके करीबी सहयोगी और मंत्री चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री की कमान संभाली थी.
रिपोर्ट के अनुसार, विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा हेमंत सोरेन के भाई बसंत और पत्नी कल्पना भी शामिल हुए. सोरेन की रिहाई के बाद से ही अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि वह एक बार फिर कुर्सी संभाल सकते हैं.
Also Read: Video: ‘भाषण के दौरान एक नहीं, दो नहीं…कुल 12 बार पानी पीते नजर आए PM मोदी’, देखें वीडियो