IIT Bombay Campus Placement

IIT Bombay Campus Placement

Share this news :

IIT Bombay Campus Placement: आईआईटी बॉम्बे अपने एकेडमिक ईयर 2023-24 की प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी की है, जो बेहद चौकाने वाली है. इस साल कैंपस भर्ती करने वाली कंपनियों में जहां 12 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ 25 प्रतिशत छात्रों को कहीं भी प्लेसमेंट नहीं मिला. सबसे हैरान करने वाली बात रही कि इस साल न्यूनतम सालाना पैकेज 4 लाख रुपए तक नीचे आ गया है. इतनी कठिन पढ़ाई करने के बाद भी 25 प्रतिशत छात्रों को नौकरी नहीं मिली, वो खाली हाथ रह गए.

रजिस्टर किया, पर शामिल नहीं हुए छात्र (IIT Bombay Campus Placement)

आईआईटी बॉम्बे की इस एकेडमिक इयर की प्लेसमेंट रिपोर्ट (IIT Bombay Campus Placement) ने सभी को हैरानी में डाल दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल न्यूनतम सैलरी पैकेज गिरकर 4 लाख प्रतिवर्ष पहुंच गया है, जो पिछले साल से बहुत कम है. बता दें कि पिछले मिनिमम सैलरी 6 लाख रुपए प्रतिवर्ष था. रिपोर्ट में सामने आया है कि 435 छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए खुद को रजिस्टर तो किया, लेकिन शामिल नहीं हुए. शामिल हुए कुल छात्रों में 504 छात्रों को प्लेसमेंट नहीं मिल सका. वहीं 206 छात्र 10 लाख से कम के सालाना पैकेज पर चुने गए.

इंडस्ट्रीज का रुझान भी कम हुआ

इस साल कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा लेने वाली कंपनियों की संख्या में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इस साल कैंपस में भर्ती करने वाली कंपनियों की संख्या 324 से बढ़कर 364 हो गई है. इस साल प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर किए गए छात्रों में से 75 प्रतिशत छात्रों को नौकरी मिली. वहीं पिछले साल यह आंकड़ा 82 प्रतिशत था. यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल छात्रों के प्लेसमेंट में गिरावट हुई है. इसके अलावा इंडस्ट्रीज का रुझान भी कम हुआ है. पिछले साल के मुकाबले इस साल कंसल्टिंग ऑफर में गिरावट देखी गई है. इस साल 29 कंसल्टिंग फर्मों ने केवल 117 ऑफर दिए.


Also Read-

हरियाणा में BJP की हार तय! कई बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *