India Alliance

India Alliance

Share this news :

India Alliance: लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजों के बाद अब दिल्ली के सिंहासन पर बैठने की कोशिशें तेज हैं. बुधवार को एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों दलों के नेताओं की बैठक हुई. बीजेपी नीत एनडीए की सरकार बननी तय मानी जा रही है, लेकिन इंडिया गठबंधन ने भी सरकार बनाने की आस नहीं छोड़ी है और अपनी कोशिशों को तेज कर दिया है.

दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने मुलाकात की है.जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं की ये मुलाकात दिल्ली में हुई है. अभिषेक बनर्जी और अखिलेश यादव की इस मुलाकात के दौरान राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी मौजूद थे.

ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के बीच मजबूत सियासी रिश्ते


गौरतलब है कि, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के बीच बहुत मजबूत राजनातिक रिश्ते रहे हैं. इस मजबूत सियासी रिश्ते की झलक कई बार देखी गई. एक मौका तो तब आया जब सीएम नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन का संयोजक बनाने का फैसला लिया जाना था तब ममता बनर्जी और अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए थे. टीएमसी को जो सपा ने भदोही की सीट दी उसका कारण भी ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के बीच मजबूत सियासी रिश्ता ही था.

Election Result: मुंह के बल गिरे दल-बदलु, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने वाले अधिकांश प्रत्याशी हारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *