Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav

Share this news :

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजों के बाद अब एनडीए-इंडिया गठबंधन के बीच सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक ही फ्लाइट से दिल्ली जाते वक्त साथ नजर आए. इसे लेकर अब तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. बिहार के सीएम-जेडी(यू) नेता नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की एक ही फ्लाइट से दिल्ली जाने लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, “सलाम-दुआ हुआ. मेरी सीट पीछे थी बाद में उन्होंने मुझे आगे बुलाया. यह सब बातें समय पर की जाती हैं. यह सारी बातें बाहर नहीं बताई जाती हैं.”

उल्लेखनीय है कि, आज दिल्ली में बीजेपी नीत एनडीए की बैठक खत्म हो चुकी है. एनडीए की बैठक में शामिल होने के ​लिए नीतीश कुमार पटना से दिल्ली पहुंचे. वह जिस विमान से दिल्ली पहुंचे, उसी में तेजस्वी यादव भी थे. विमान की जो तस्वीर सामने आई, उसमें तेजस्वी, नीतीश के ठीक पीछे वाली सीट पर बैठे नजर आए और दोनों के चेहरे पर मुस्कान थी. दिल्ली जाते वक्त तेजस्वी पीछे से उठकर नीतीश की बगल वाली सीट पर जा बैठे.

जेडीयू ने बिहार में जीती हैं 12 सीटें
बता दें कि, एनडीए के सहयोगी नीतीश कुमार की जेडीयू ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 12 पर जीत हासिल की है, जबकि तेजस्वी यादव की राजद (इंडिया गठबंधन के पार्टनर) ने 4 लोकसभा सीटें हासिल की हैं. बिहार में एनडीए के अन्य सहयोगियों- चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने क्रमशः 5 और 1 सीट पर जीत हासिल करने में सफलता पाई है. इस तरह राज्य में एनडीए को 40 में से 30 सीटें मिली हैं.

Election Result: मुंह के बल गिरे दल-बदलु, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने वाले अधिकांश प्रत्याशी हारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *