Kuwait Fire Accident: कुवैत की एक इमारत में आग लगने की घटना में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विशेष विमान शुक्रवार तड़के केरल के लिए रवाना हुआ.यह आज सुबह लगभग 10.30 बजे कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. विमान के उड़ान भरने की पुष्टि करने वाले केंद्रीय मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भी विमान में मौजूद थे. इस बीच,मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे.
उसके बाद में ताबूतों को हवाई अड्डे के बाहर ले जाया गया, क्योंकि जो लोग कुवैत अग्नि कांड में मारे गए उनके परिवार के लोग उनके शव को प्राप्त करने का इंतजार कर रहे थे. इससे पहले, कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के आयात कार्गो टर्मिनल के बाहर लगभग 35 एम्बुलेंस और लगभग इतनी ही संख्या में पुलिस वाहन खड़े थे. गुरुवार को, कुवैत में अधिकारियों ने एक इमारत में लगी दुखद आग की घटना में मारे गए 45 भारतीयों और तीन फिलिपिनो नागरिकों के शवों की पहचान की.
हुई 49 विदेशी श्रमिकों की मौत
वहीं कुवैत में इस घटना की जांच होगी. साथ ही पीड़ितों के शवों को वापस लाने में भी पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया गया है. दक्षिणी शहर मंगफ में बुधवार को सात मंजिला इमारत में आग लगने से कम से कम 49 विदेशी श्रमिकों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए, जहां 196 प्रवासी श्रमिक रह रहे थे.वहीं कुवैत फायर फोर्स ने कहा कि ये भीषण आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी.
PM मोदी के शपथ ग्रहण के बाद जम्मू कश्मीर में चार दिन में चार आतंकी हमले