Loksabha Election News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान में बीजेपी और यूपी से बसपा को तगड़ा झटका दिया है. पप्पू यादव, चौधरी लाल सिंह के बाद अब बसपा सांसद दानिश अली ने कांग्रेस का दामन थामा है. दरअसल, दानिश अली फिलहाल यूपी के अमरोहा से बसपा सांसद हैं.
बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए दानिश अली
दानिश अली को दिल्ली में पवन खेड़ा समेत कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी में शामिल कराया. दानिश अली को कांग्रेस अमरोहा से अपना उम्मीदवार बना सकती है. दानिश अली को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पिछले साल दिसंबर में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया था. दरअसल, दानिश अली की कांग्रेस से नजदीकियां लगातार बढ़ती जा रही थीं. इसी के चलते उन्हें बसपा ने निलंबित किया गया था.
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे दानिश अली
मालूम हो कि दानिश अली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल भी हुए थे. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. उन्होंने कहा कि मैंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का फैसला कर लिया है. यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण पल है. मैं बहुत गहन चिंतन के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचा है.
पूर्व मंत्री लाल सिंह कांग्रेस में शामिल
वहीं, बीजेपी नेता लाल सिंह बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. लाल सिंह जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री रहे हैं. उन्होंने दिल्ली में पवन खेड़ा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे.
Also Read: PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी